RCB की हार पर नवीन उल हक ने उड़ाया विराट कोहली का मजाक! फैंस ने दिया करारा जवाब
Virat Kohli: आईपीएल 2023 के आखिरी लीग मुकाबले में विराट कोहली के शतकीय पारी के बावजूद आरसीबी को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. वहीं आरसीबी की इस हार पर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी नवीन उल हक ने कोहली का मजाक उड़ाया.
By Sanjeet Kumar | May 22, 2023 1:12 PM
Virat Kohli vs Naveen ul Haq, IPL 2023: आईपीएल 2023 में रविवार (21 मई) को खेले गए आखिरी लीग मैच में गुजरात टाइटंस के हाथों मिली हार से विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सफर खत्म हो गया. इसी के साथ आरसीबी का खिताब जीतने का इतंजार और बढ़ गया है. वहीं, आरसीबी के प्लेऑफ से बाहर होने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी नवीन उल हक ने एक बार फिर विराट कोहली पर निशाना साधा है. नवीन ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट कर आरसीबी की हार का मजाक उड़ाया.
बता दें कि रविवार को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आखिरी लीग मुकाबले में आरसीबी को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल कर चुकी मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में जगह बना ली. वहीं मैच के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ी नवीन उल हक ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की, जिसमें एक आदमी जोर जोर से हंसता हुआ नजर आ रहा है. जिसे कोहली और आरसीबी के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने पर कटाक्ष माना गया.
एक तरफ नवीन उल हक ने विराट कोहली का मजाक उड़ाया तो दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोहली की तारीफ में कसीदे पढ़े. एलएसजी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए विराट को GOAT यानी Greatest of All Time बताया. वहीं LSG के इस ट्वीट के कमेंट में विराट के फैंस ने नवीन को कंट्रोल में रखने की बात तक लिखी.
गौरतलब है कि आरसीबी बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच के दौरान विराट कोहली और नवीन के बीच झड़प देखने को मिली थी. इसके बाद मैच के बाद के हैंडशेक के दौरान, दोनों एक बहस में आमने सामने आ गए थे. जिसके बाद सोशल मीडिया पर नवीन और कोहली के बीच बिना कोई नाम लिए विवाद देखने को मिला. नवीन अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कोहली का मजाक उड़ाते हुए पोस्ट साझा कर रहे हैं और उनकी लेटेस्ट पोस्ट पर विराट कोहली के फैंस ने भी उन्हें आड़े हाथों ले लिया है.