ऑरेंज कैप की रेस में कौन आगे?
राजस्थान रॉयल्स बनाम केकेआर मैच के बाद ऑरेंज कैप में बदलाव हुआ है, लेकिन ऑरेंज कैप अभी भी फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plessis) के सिर पर सजी हुई है. केकेआर के खिलाफ 47 गेंदों पर 13 चौकों और 5 गगनचुंबी छक्कों के साथ 98 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल के नाम आईपीएल 2023 में 575 रन हो गए हैं. वह इस लिस्ट में शीर्ष पर बैठे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी से मात्र 1 ही रन पीछे हैं. फाफ डुप्लेसी ने आईपीएल 2023 में अब तक खेले 11 मैचों में कुल 576 रन बनाए हैं. यशस्वी और डुप्लेसी के अलावा टॉप-5 में शुभमन गिल, डेवोन कॉन्वे और विराट कोहली हैं.
फाफ डुप्लेसी- 576
यशस्वी जासवाल- 575
शुभमन गिल- 469
डेवोन कॉन्वे- 468
विराट कोहली- 420
Yuzvendra Chahal के सिर सजी पर्पल कैप
वहीं, पर्पल कैप की बात करें तो, युजवेंद्र चहल ने केकेआर के खिलाफ ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर मोहम्मद शमी से यह कैप छीन ली है. चहल के नाम अब सीजन-16 में 21 विकेट हो गए हैं और वह आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस सूची में मोहम्मद शमी, राशिद खान और तुषार देशपांडे 19-19 विकेट के साथ क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे पायदान पर हैं. वहीं टॉप-5 में पीयूष चावला दूसरे लेग स्पिनर हैं जिनके नाम इस सीजन 17 विकेट दर्ज हैं.
युजवेंद्र चहल- 21 विकेट
मोहम्मद शमी- 19 विकेट
राशिद खान- 19 विकेट
तुषार देशपांडे- 19 विकेट
पीयूष चावला- 17 विकेट
Also Read: IPL 2023: यशस्वी जायसवाल की करिश्माई पारी के फैन हुए विराट कोहली, कई दिग्गजों ने तारीफ में पढ़े कसीदे