PBKS vs LSG हेड टू हेड आंकड़े
बता दें कि यह इस सीजन दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत है. इससे पहले खेले गए मुकाबले में पंजाब की टीम ने लखनऊ को उनके घरेलू मैदान पर 2 विकेट से मात दी थी. वहीं, आईपीएल में अब तक लखनऊ और पंजाब की टीमें कुल 2 बार ही आमने-सामने आई हैं, जिसमें दोनों ही टीमें ने 1-1 जीत अपने नाम की है. ऐसे में ये कहना मुश्किल है कि किस टीम का पलड़ा भारी है. हालांकि, दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
PBKS vs LSG पिच रिपोर्ट
मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम की पिच पर इस सीजन जमकर रन बरस रहे हैं और बल्लेबाजों को बैटिंग करना काफी रास आ रहा है. हालांकि इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को फायदा होता है. ऐसे में पेसर्स मैच में कमाल दिखा सकते हैं. मैच के दौरान ओस बड़ी भूमिका निभा सकता है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना यहां अच्छा फैसला माना जाएगा.
Also Read: PBKS vs LSG Playing 11: पंजाब के सामने कड़ी चुनौती पेश करेगी लखनऊ, यहां जानिए प्लेइंग 11
PBKS vs LSG कब और कहां देखें मुकाबला?
पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 का 38वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.