चेन्नई और गुजरात के बीच होगा पहला क्वालीफायर
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 23 मई को आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम यानी चेन्नई के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतेगा, वो फाइनल में पहुंच जाएगा. वहीं हारने वाली टीम को फाइनल में जाने का एक और मौका मिलेगा.
लखनऊ और मुंबई के बीच होगा एलिमिनेटर मुकाबला
बुधवार (24 मई) को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच को हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी. वहीं विजेता टीम पहले क्वालीफायर में हारने वाली टीम के साथ दूसरा क्वालीफायर मैच खेलेगी. इसके बाद 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला क्वालीफायर हारने वाली टीम और एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेलेंगी.
28 मई को खेला जायेगा फाइनल
आईपीएल 2023 का फाइनल 28 मई रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जायेगा. क्वालीफायर 1 और क्वालीफायर 2 की विजेता टीमों के बीच यह फाइनल मुकाबला खेला जायेगा.
प्लेऑफ मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
आईपीएल 2023 के सभी प्लेऑफ मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
Also Read: IPL के बीच टीम इंडिया को लेकर BCCI ने किया बड़ा बदलाव, Adidas बनी भारतीय क्रिकेट टीम की नयी किट स्पॉन्सर