IPL Points Table 2023: पंजाब किंग्स की लगातार दूसरी जीत के बाद जानिए क्या है प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल
IPL 2023 Points Table: आईपीएल 2023 में बुधवार को शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 रनों से हरा दिया. यह पंजाब की लगातार दूसरी जीत है. इस जीत से पंजाब की टीम को बड़ा फायदा हुआ है जबकि राजस्थान की टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर खिसक गई है.
By Sanjeet Kumar | April 6, 2023 7:41 AM
IPL 2023 Points Table: आईपीएल के आठवें मुकाबले में बुधवार को पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया. इस मैच में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान की टीम को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा. यह शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की लगातार दूसरी जीत है. इसी जीत के साथ पंजाब के 4 अंक हो गए हैं और टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. जबकि राजस्थान की टीम दूसरे से चौथे नंबर पर खिसक गई है. तो चलिए जानते हैं आईपीएल 2023 प्वाइंट्स टेबल में क्या है बाकी टीमों का हाल.
डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइंटस आईपीएल 2023 प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर काबिज है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात की टीम ने अपने दोनों मुकाबले जीते हैं. इस तरह यह टीम 4 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है. हालांकि, पंजाब किंग्स के भी 4 अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण गुजरात पहले नंबर पर है. इसके अलावा तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे नंबर क्रमशः आरसीबी, लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है. इन सभी टीमों ने अब तक एक-एक मैच जीत हैं जिससे इनके पास 2-2 अंक हैं.
वहीं, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद को अब भी आईपीएल 2023 में पहली जीत का इंतजार है. इन सभी टीमों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है. जिस कारण इनका प्वाइंट्स टेबल में अब तक खाता नहीं खुला है. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के मामले में टॉप पर है. जबकि गेंदबाजों की बात करें तो अब तक मार्क वुड ने सबसे ज्यादा 8 विकेट झटके हैं.
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस बार टूर्नामेंट नए नियम के साथ पुराने फॉर्मेट में खेला जा रहा है. टीमें होम-एंड-अवे प्रारूप में मैच खेल रही हैं. इंपैक्ट प्लेयर का नियम लागू किया गया है. इस बार 10 फ्रेंचाइजी टीमों को A और B ग्रुप में बांटा है. हर मैच के साथ टूर्नामेंट और अंक तालिका काफी रोमांचक हो जाएगी. ग्रुप स्टेज खत्म होने के बाद अंक तालिका में टॉप 4 टीम आगे प्लेऑफ खेलेगी जबकि 6 टीमों का खिताब जीतने का सपना टूटेगा.