IPL Points Table: पंजाब की जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल, प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई ये टीम

IPL 2023: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज कर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा. दिल्ली की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी थी. वहीं, इस मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है.

By Sanjeet Kumar | May 14, 2023 7:43 AM
feature

IPL 2023 Points Table: आईपीएल 2023 में शनिवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 31 रनों से हरा दिया. अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 136 रन ही बना सकी. वहीं, इस जीत के साथ शिखर धवन की पंजाब टीम ने प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा. दिल्ली की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी थी, लेकिन पंजाब के लिए जीत जरूरी थी. पंजाब की इस जीत के बाद आईपीएल 2023 प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल हुआ है.

दिल्ली पर जीत हासिल करने के बाद पंजाब किंग्स प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई है. पंजाब किंग्स के 12 मैचों में 12 अंक हैं. दिल्ली कैपिटल्स पर पंजाब किंग्स की जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर खिसक गई है. वहीं, शनिवार को खेले गए पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को7 विकेट से हराया. इस जीत के बाद लखनऊ की टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है. जबकि राजस्थान रॉयल्स पांचवें नंबर पर खिसक गई है. राजस्थान रॉयल्स के 12 मैचों में 12 अंक हैं.

गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस टॉप-3 पर बरकरार है. गुजरात की टीम के 12 मैचों में 16 अंकों के साथ टॉप पर काबिज है. जबकि चेन्नई 12 मैचों में 15 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है. इससे पहले शुक्रवार को मुंबई इंडियंस ने गुजरात को 27 रनों से हराया था. वहीं, इस जीत के बाद रोहित शर्मा की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. मुंबई के 12 मैचों में 14 अंक है.

इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर खिसक गई है. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स आठवें नंबर पर काबिज है. हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के 10-10 अंक हैं. सनराइजर्स हैदराबाद 11 मैचों में 4 जीत के साथ नौवें नंबर पर काबिज है. डेविड वार्नर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स दसवें नंबर पर है और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. साथ ही हैदराबाद के लिए भी प्लेऑफ के सभी रास्ते बंद हो गए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version