IPL 2023: पृथ्वी शॉ को मिला लेडी लक! फिफ्टी जड़ने के बाद मैदान पर किस हसीना से मिले बल्लेबाज?

Prithvi Shaw: धर्मशाला में खेले गए पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबले में पृथ्वी शॉ ने अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं, अपनी इस पारी के बाद शॉ स्टैंड में बैठी एक खूबसूरत हसीन से मिले. जिसकी तस्वीर तेजी से वायरल हो रहा है.

By Sanjeet Kumar | May 18, 2023 1:48 PM
an image

IPL 2023 Prithvi Shaw: दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन भले ही इस सीजन कुछ खास नहीं रहा हो, लेकिन उन्होंने बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. सीजन की शुरुआत में खराब फॉर्म से जूझने वाले शॉ ने अंत में लय हासिल की और दमदार फिफ्ट जड़ा. वहीं, अपनी इस पारी के बाद शॉ स्टेडियम में किसी लड़की से मिलते नजर आए. स्टेडियम में मौजूद ये खूबसूरत हसीना शॉ को हर शॉट पर चीयर कर रही थी. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.

पृथ्वी शॉ को मिला लेडी लक 

धर्मशाला में खेले गए इस मुकाबले में पृथ्वी शॉ ने पंजाब किंग्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 38 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली. हालांकि, शॉ के बल्ले से ये पारी बहुत लेट निकली, क्योंकि अब दिल्ली प्लेऑफ की रेस से बाहर होकर एलीमिनेट हो चुकी है. वहीं, शॉ अपनी पारी के बाद उस हसीना से मिलने भी गए. इस खूबसूरत हसीना का नाम निधि तापड़िया है, जो पृथ्वी शॉ को सपोर्ट देने के लिए स्टेडियम पहुंची थीं. निधि ने सभी तस्वीरों को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट में स्टोरी बनाकर शेयर किया और दिल का इमोजी बनाते हुए लिखा कि “क्या शो है शॉ.” उनकी इस स्टोरी को पृथ्वी शॉ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से भी शेयर किया है.

कौन है निधि तापड़िया?

निधि तापड़िया की बात करें तो वह एक एक्टर और मॉडल हैं. वो नासिक में रहती हैं. निधि तापड़िया और पृथ्वी शॉ को कई बार एक साथ स्पॉट किया जा चुका है. हालांकि दोनों के रिश्ते को लेकर अभी तक ऑफीशियली कुछ साफ नहीं हो पाया है. शॉ ने बीते वैलेंटाइन्स डे पर निधी के साथ एक तस्वीर शेयर की जो कुछ वक्त बाद ही डिलीट कर दी गई थी. उस तस्वीर पर कैप्शन में लिखा गया था, “हैप्पी वेलेंटाइन डे माय वाइफ निधि.” हालांकि, बाद में उसे डिलीट कर दिया था. वहीं, अब निधि का मैदान आकर शॉ को सपोर्ट करना इनकी रिलेशनशिप के बारे में बड़ा संकेत देता है. फिलहाल कुछ भी नहीं कहा सकता है, लेकिन इन दोनों के बारे में अफवाह चारों तरफ आग की तरह फैली रही है.

Also Read: SRH vs RCB: हैदराबाद या आरसीबी किसका पलड़ा भारी, मैच से पहले यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version