राहुल तेवतिया ने आखिरी ओवर में गुजरात को दिलाई जीत
पंजाब किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइंटस को जीत के लिए आखिरी ओवर में 7 रनों की जरूरत थी. ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लेकर डेविड मिलर ने स्ट्राइक शुभमन गिल को दे दी. दूसरी गेंद सैम कुरेन ने गिल को आउट कर दिया. अगली दो गेंदों पर दो रन आये. आखिरी दो गेंदों पर टीम को जीत के लिए 4 रन बनाने थे और राहुल तेवतिया ने स्कूप शॉट खेलते हुए चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. तेवतिया ने नाबाद 5 रन बनाए. जबकी शुभमन गिल ने 49 गेंदो पर 7 चौकों और एक छक्के की मदद से 67 रन की पारी खेली.
राहुल तेवतिया और किंग्स इलेवन एक प्रेम कहानी है: शुभमन गिल
मैच के बाद गिल ने कहा कि आखिर में विकेट थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो गया और पुरानी गेंद से छक्के लगाना मुश्किल था. सलामी बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें खेल खत्म करना चाहिए था और मैच जीतने और दबाव से निपटने के लिए तेवतिया की प्रशंसा की. गिल ने कहा, ‘विकेट आखिर में थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो गया. पुरानी गेंद से छक्के मारना कठिन था. ये एक बड़ा मैदान है. लगातार गैप में शॉट मारना महत्वपूर्ण था, जितना संभव हो उतना रन दौड़ना भी जरूरी था. मुझे मैच खत्म करना चाहिए था. राहुल तेवतिया और किंग्स इलेवन एक प्रेम कहानी है. इस तरह के खेलों में, निश्चित रूप से दोनों टीमों पर दबाव होता है. ये डॉट गेंदों को कम करने की कोशिश करने के बारे में है.’
Also Read: IPL 2023: कगिसो रबाडा ने रचा इतिहास, तोड़ा लसिथ मलिंगा का ये बड़ा रिकॉर्ड
गिल ने मोहित शर्मा की भी तारीफ की
गिल ने कहा कि गुजरात के लिए अच्छा पावरप्ले होना जरूरी है और सिंगल हिट करते रहना जरूरी है. उन्होंने कहा, ‘उनके लिए पुरानी गेंद के खिलाफ रन बनाना भी मुश्किल था. अच्छा पावरप्ले होना जरूरी था. हमने उस बॉक्स को टिक कर दिया. ये बड़ा स्कोर नहीं था. सिंगल हिट करते रहना महत्वपूर्ण था.’ गिल ने मोहित शर्मा की भी तारीफ की, जो उस दिन गेंद से स्टार थे. उन्होंने कहा, ‘वो नेट्स (मोहित) में भी अच्छा दिख रहा था. उसके पास अच्छी यॉर्कर है. उसने धीमी गेंद के साथ बाउंड्री का इस्तेमाल करते हुए शानदार गेंदबाजी की. उसके लिए शानदार जीटी डेब्यू था.’