क्या आरसीबी के खिलाफ मैच खेलेंगे धोनी?
काशी विश्वनाथन ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि, ‘मुझे नहीं लगता कि वो मैच मिस करेगा, लेकिन हमें इंतजार करना होगा.’ इससे पहले 17 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेले गए मैच के बाद धोनी को लड़खड़ाते हुए देखा गया था. जिससे आरसीबी के खिलाफ मैच में उनकी उपलब्धता को लेकर सवाल उठाने लगे थे. उस मैच में धोनी ने 17 गेंदों में नाबाद 32 रनों की पारी खेली थी. हालांकि, वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके थे.
चेन्नई के ये खिलाड़ी भी हैं इंजरी से परेशान
धोनी के अलावा टीम में कई और खिलाड़ी भी चोट से जूझ रहे हैं. इसमें टीम के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर और सिसंडा मगाला शामिल हैं. मगाला करीब दो हफ्तों के लिए टीम से बाहर हो गए हैं. इसके अलावा टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी महीने के आखीर तक अपनी संपूर्ण फिटनेस हासिल कर पाएंगे.
Also Read: RCB vs CSK Live Streaming: आज होगी विराट और धोनी के बीच जबरदस्त टक्कर, यहां जानिए लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
इस सीजन अब तक शानदार फॉर्म में दिखे हैं धोनी
गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया हैं. उन्होंने अब तक अपनी तीन पारियों में 58 रन बनाए हैं. इस दौरान धोनी दो बार नाबाद लौटे हैं. गुजरात के खिलाफ खेले गए पहले मैच में धोनी ने 14*, लखनऊ के खिलाफ दूसरे मैच में 12 और राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में 32* रनों की पारी खेली थी.