Home Badi Khabar RCB vs KKR: आरसीबी या कोलकाता किसका पलड़ा भारी, मैच से पहले यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े

RCB vs KKR: आरसीबी या कोलकाता किसका पलड़ा भारी, मैच से पहले यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े

0
RCB vs KKR: आरसीबी या कोलकाता किसका पलड़ा भारी, मैच से पहले यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े

Royal Challengers Bangalore vs Kolkata Knight Riders Head to Head Stats: आईपीएल में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर आरसीबी कमाल के फॉर्म में चल रही है. टीम ने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को मात दी थी. दूसरी ओर कोलकाता की टीम खराब फॉर्म से जूझ रही है और टीम को पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में केकेआर इस मैच में वापसी करना चाहेगी और आरसीबी अपनी जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी.

हेड टू हेड आंकड़े में कोलकाता का पलड़ा भारी

आईपीएल के इतिहास में आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अबतक कुल 31 मुकाबले में आमना-सामना हुआ है. इन मैचों में कोलकाता का पलड़ा बैंगलोर पर भारी रहा है और टीम ने 17 मुकाबले अपने नाम किया है. वहीं आरसीबी ने 14 बार कोलकाता को मात दी है. हालांकि आज का मुकाबला बैंगलोर के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना है. ऐसे में कोलकाता का यह मुकाबला जीतना आसान नहीं होगा.

पिच रिपोर्ट

बैंगलोर की पिच पर इस सीजन जमकर रन बरस रहे हैं और बल्लेबाजों को बैटिंग करना काफी रास आ रहा है. यहां की बाउंड्री भी अन्य स्टेडियमों की तुलना में छोटी है ऐसे में फैंस यहां चौके-छक्कों की बारिश देख सकते हैं. हालांकि इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों को फायदा होता है. ऐसे में स्पिनर्स मैच में कमाल दिखा सकते हैं. मैच के दौरान ओस बड़ी भूमिका निभा सकता है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना यहां अच्छा फैसला माना जाएगा.

Also Read: RCB vs KKR Playing 11: आरसीबी को उनके घर में हराना केकेआर के लिए नहीं होगा आसान, यहां जानिए प्लेइंग 11
आरसीबी और कोलकाता की संभावित प्लेइंग 11

आरसीबी: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, सिराज, हर्षल पटेल

इम्पैक्ट प्लेयर: व्यासक

केकेआर: जगदीसन (विकेटकीपर), सुनील नारायण, नितीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, डेविड वाइज, उमेश यादव, चक्रवर्ती, कुलवंत खेजरोलिया, सुयश शर्मा

इम्पैक्ट प्लेयर: वेंकटेश अय्यर

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version