पिच रिपोर्ट
बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की बाउंड्री अन्य मैदानों की तुलना में काफी छोटी है. वहीं पिच बल्लेबाजों के लिए काफी बेहतरीन हैं. ऐसे में यहां फैंस को चौके और छक्कों की बारिश होते हुए नजर आ सकती है. हालांकि इस पिच पर स्पिनर्स को थोड़ी मदद मिलते नजर आ सकती है. पर शाम के वक्त ओस मैच में बड़ी भूमिका निभा सकती है. ऐसे में ट़ॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को बड़ा फायदा हो सकता है.
कब और कहां देखें लाइव?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच आईपीएल 2023 का 15वां मुकाबला आज (10 अप्रैल) बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
Also Read: IPL 2023, PBKS vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब को 8 विकेट से हराया, शिखर धवन की 99 रनों की पारी बेकार
आरसीबी और लखनऊ की बेस्ट ड्रीम 11 टीम
कप्तान- विराट कोहली
उप-कप्तान – ग्लेन मैक्सवेल
विकेटकीपर – निकोलस पूरन
बल्लेबाज- फाफ डु प्लेसिस, मेयर, राहुल
ऑलराउंडर- ब्रेसवेल, क्रुणाल पांड्या, स्टोइनिस
गेंदबाज- कर्ण शर्मा, उनादकट
बैंगलोर और लखनऊ की संभावित प्लेइंग 11
बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, डेविड विली, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, आकाश दीप
इम्पैक्ट प्लेयर: अंजू रावत
लखनऊ : काइल मेयर्स, केएल राहुल, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, रोमारियो शेफर्ड, निकोलस पूरन, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, बिश्नोई
इम्पैक्ट प्लेयर: आयसुह बडोनी
डिस्क्लेमर – ड्रीम11 पर टीम बनाना और खेलना आसान है, इसलिए इसकी आदत भी लग सकती है. इसमें वित्तीय जोखिम भी शामिल है इसलिए आप अपनी जिम्मेदारी पर ही खेलें. हम कभी भी ऐसे खेलों को प्रोत्साहित नहीं करते हैं. इस लेख काे यहां प्रकाशित करने का मकसद आपको केवल जानकारियों से अपडेट रखना है.