आरसीबी और लखनऊ का आमना-सामना
गौरतलब है कि लखनऊ की टीम ने पिछले साल 2022 में ही डेब्यू किया था. इसी वजह से दोनों टीमों के बीच केवल दो मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें आरसीबी ने दोनों मैचों में जीत दर्ज की है. इन आंकड़ों को देखें तो लखनऊ के खिलाफ आरसीबी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. हालांकि इस सीजन लखनऊ टीम शुरुआत से ही फॉर्म में है और ऐसे में आरसीबी के लिए जीत इतनी आसान नहीं होने वाली है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है.
पिच रिपोर्ट
बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की बाउंड्री अन्य मैदानों की तुलना में काफी छोटी है. वहीं पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार है. ऐसे में यहां फैंस को चौके और छक्कों की बारिश होते हुए नजर आ सकती है. हालांकि इस पिच पर स्पिनर्स को थोड़ी मदद मिलते नजर आ सकती है. पर शाम के वक्त ओस मैच में बड़ी भूमिका निभा सकती है. ऐसे में ट़ॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को बड़ा फायदा हो सकता है.
Also Read: RCB vs LSG Dream 11: आरसीबी और लखनऊ के ये खिलाड़ी बनाएंगे आपको करोड़पति! यहां देखिए बेस्ट ड्रीम11 टीम
कब और कहां देखें लाइव?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच आईपीएल 2023 का 15वां मुकाबला आज (10 अप्रैल) बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं
बैंगलोर की संभावित प्लेइंग 11
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान) , माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, डेविड विली, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, आकाश दीप
इम्पैक्ट प्लेयर: अंजू रावत
लखनऊ की संभावित प्लेइंग 11
काइल मेयर्स, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, रोमारियो शेफर्ड, निकोलस पूरन, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई
इम्पैक्ट प्लेयर: आयसुह बडोनी