RR vs CSK Head to Head: पिछले तीन मैचों में चेन्नई पर भारी पड़ी है राजस्थान की टीम, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

IPL 2023: आईपीएल 2023 का 37वां मुकाबला आज (27 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला राजस्थान के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा.

By Sanjeet Kumar | April 27, 2023 4:12 PM
an image

RR vs CSK Head to Head: आईपीएल 2023 का 37वां मुकाबला आज (27 अप्रैल) राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी. इससे पहले सीजन के 17वें मुकाबले में दोनों का सामना हुआ था, तब राजस्थान की टीम चेपॉक पर रोमांचक मैच में 3 रन से जीत दर्ज की थी. वहीं, अब चेन्नई की टीम हिसाब बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. ऐसे में आइए मैच से पहले जानते है कि दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े कैसे है और किस टीम का पलड़ा भारी है.

RR vs CSK हेड टू हेड आंकड़े

राजस्थान और चेन्नई के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 27 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें से आरआर ने 12 तो सीएसके ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है. इस आंकड़ों को देखें तो चेन्नई का पलड़ा भारी लगता है. लेकिन इस सीजन आरआर की टीम सीएसके को मात दे चुकी है और पिछले तीन भिड़ंत में तो एकतरफा राजस्थान ही हावी रही है. ऐसे में यह कह पाना मुश्किल है कि इस मैच में कौन सी टीम बाजी मारेगी.

पिच रिपोर्ट

जयपुर की पिच पर इस सीजन जमकर रन बरस रहे हैं और बल्लेबाजों को बैटिंग करना काफी रास आ रहा है. हालांकि इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को फायदा होता है. ऐसे में पेसर्स मैच में कमाल दिखा सकते हैं. मैच के दौरान ओस बड़ी भूमिका निभा सकता है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना यहां अच्छा फैसला माना जाएगा.

Also Read: RR vs CSK Playing 11: चेन्नई का विजयरथ रोकने उतरेगी राजस्थान, यहां जानिए प्लेइंग 11
कब और कहां देखें मुकाबला

राजस्थान और चेन्नई के बीच आईपीएल 2023 का 37वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version