संजू सैमसन ने उठाया फैन का फोन कॉल
राजस्थान रॉयल्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में टीम के कप्तान संजू सैमसन अपने फैंस से मिलते नजर आ रहे हैं. इस दौरान संजू एक फैन के मोबाइल से सेल्फी ले रहे होते हैं तभी अचानक उस पर फोन कॉल आ जाता है. कई फैन उसे कॉल को कट करने को कहते हैं, लेकिन संजू कॉल उठा लेते हैं. तब फोन का मालिक कहता है कि संजू भैया बोल रहे हैं.. बोलो संजू भैया. इस बात पर संजू रिप्लाई करते हैं ‘हां भैया क्या हाल है..’. संजू के इतना कहते ही सभी फैंस जोर-जोर शोर मचाने लगते हैं. वहीं, फ्रेंचाइजी ने इस वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, मैसेज से ज्यादा कॉल करें, क्या पता संजू कब आपका कॉल उठा लें.’
चेन्नई और राजस्थान के बीच होगी कांटे की टक्कर
बता दें कि चेन्नई और राजस्थान की टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी. इससे पहले सीजन के 17वें मुकाबले में दोनों का सामना हुआ था, तब राजस्थान को चेपॉक पर रोमांचक मैच में 3 रन से जीत मिली थी. राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन अब तक खेले 7 मैचों में से चार में जीत हासिल कर प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. वहीं, चेन्नई की टीम ने इस सीजन में अब तक 7 मैच खेले हैं. जिनमें 5 में उसे जीत और केवल दो में हार मिली. टीम 10 अंक के साथ इस समय प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले में कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है.
Also Read: RR vs CSK Playing 11: चेन्नई का विजयरथ रोकने उतरेगी राजस्थान, यहां जानिए प्लेइंग 11