यशस्वी जायसवाल ने जड़ा तेज अर्धशतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान टीम के लिए ओपनिंग करने आए यशस्वी जायसवाल ने ओवर की पहली गेंद से ही सीएसके के गेंदबाजों की कुटाई शुरू कर दी. जायसवाल ने पहले ओवर में तीन चौके लगाए. इसके बाद पावरप्ले के तीसरे ओवर में यशस्वी ने आकाश सिंह को अपने निशाने पर लिया और इस ओवर में यशस्वी ने तीन चौके और 1 छक्का लगाकर टीम के लिए 18 रन जुटाए. इसके बाद भी वे लगातार चौके और छक्के की बरसात करते रहे. इस तरह उन्होंने सिर्फ 26 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. यशस्वी का यह आईपीएल में छठा अर्धशतक था. यशस्वी सीएसके के खिलाफ 77 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी मे उन्होंने 43 गेंद का सामना करते हुए 8 चौके और 4 छक्के जड़े. यशस्वी को तुषार देशपांडे ने आउट किया.
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, एडम जम्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
Also Read: IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी ने महिला के साथ की बदसलूकी, टीम के लिए जारी हुआ सख्त कोड ऑफ कंडक्ट
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग 11
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा