दोनों टीमों के बीच होगी कांटे की टक्कर
दिल्ली कैपिटल्स इस मैच में जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका में खाता खोलना चाहेगी. वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम भी मजबूत दिख रही है. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर की चोट एक चिंता का विषय है. वह इस मुकाबले से बाहर हो सकते हैं. दोंनों के बीच आईपीएल में कुल 26 भिड़ंत हुई हैं. यहां कांटेदार मुकाबला रहा क्योंकि दोनों टीमों ने एक-दूसरे को 13-13 बार मात दी थी. आखिरी बार जब दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी, तब दिल्ली ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया था.
पिच रिपोर्ट
असम के गुवाहाटी में बरसापाड़ा स्टेडियम में पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होगी. पिछले मैच में यह देखा गया था. गति का इस्तेमाल करने वाले गेंदबाज हावी रह सकते हैं. पहले खेलने वाली टीम को 200 रनों के स्कोर करना होगा.
Also Read: IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स ने हैदराबाद को 5 विकेट से रौंदा, क्रुणाल पांड्या का ओवरऑल प्रदर्शन, देखें तस्वीरें
RR vs DC की बेस्ट ड्रीम 11 टीम
कप्तान – यशस्वी जायसवाल
उप-कप्तान – डेविड वॉर्नर
विकेटकीपर – संजू सैमसन
बल्लेबाज – पृथ्वी शॉ, राइली रोसोयू और सरफराज खान
ऑलराउंडर्स – जेसन होल्डर, मिचेल मार्श
गेंदबाज – कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन और ट्रेंट बोल्ट
RR vs DC के मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स
यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन और ध्रूव जुरेल.
दिल्ली कैपिटल्स
वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, राइली रोसोयू, फिल सॉल्ट, यश धुल, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया और खलील अहमद.
डिस्क्लेमर – ड्रीम11 पर टीम बनाना और खेलना आसान है, इसलिए इसकी आदत भी लग सकती है. इसमें वित्तीय जोखिम भी शामिल है इसलिए आप अपनी जिम्मेदारी पर ही खेलें. हम कभी भी ऐसे खेलों को प्रोत्साहित नहीं करते हैं. इस लेख काे यहां प्रकाशित करने का मकसद आपको केवल जानकारियों से अपडेट रखना है.