RR vs LSG: राजस्थान या लखनऊ किसका पलड़ा है भारी, मैच से पहले यहां जानिए हेड टू हेड आंकड़े

आईपीएल के 26वें मुकाबले में (19 अप्रैल) बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. वहीं इस मुकाबले से पहले यहां जानिए दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े.

By Saurav kumar | April 19, 2023 2:17 PM
feature

Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants Head To Head: आईपीएल के 26वें मुकाबले में (19 अप्रैल) बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों के बीच यह मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के होमग्राउंड जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर राजस्थान की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है टीम ने अपने पिछले मुकाबले में गुजरात को हराया था. वहीं दूसरी ओर केएल राहुल की अगुवाई लखनऊ को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है. वहीं इस जोरदार टक्कर से पहले हम आपको दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकेड़े के बारे में बताएंगे.

राजस्थान और लखनऊ हेड टू हेड आंकड़े

आईपीएल इतिहास में लखनऊ सुपर जाएंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अबतक कुल दो मुकाबले खेले गए हैं. इन दोनों मुकाबले में राजस्थान की टीम ने लखनऊ को मात दी है. वहीं आज भी मुकाबला राजस्थान के होमग्राउंड जयपुर में होना है. ऐसे में राजस्थान का पलड़ा इस मुकाबले में लखनऊ पर भारी नजर आता है.

पिच रिपोर्ट

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच पर जमकर रन बरसते हैं और बल्लेबाजों की फुल मौज होती है. हालांकि इस मैदान पर स्पिनर्स को भी फायदा होता है. ऐसे में स्पिनर मैच में कमाल दिखा सकते हैं. मैच के दौरान ओस बड़ी भूमिका निभा सकता है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना यहां अच्छा फैसला माना जाएगा.

Also Read: RR vs LSG Playing 11: राजस्थान और लखनऊ के बीच आज होगी जंग, यहां जानिए प्लेइंग 11
कब और कहां देखें लाइव? 

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच आईपीएल 2023 का 26वां मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version