राजस्थान और पंजाब के बीच होगी कांटे की टक्कर
आपको बता दें कि आईपीएल के 16वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से हराया था. जबकि पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स मात दी थी. दोनों ही टीमों की बल्लेबाजी मजबूत है, जबकि गेंदबाजी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. आईपीएल के पिछले सीजन में राजस्थान की टीम उपविजेता रही और ट्रॉफी से चूक गई थी. ऐसे में टीम इस सीजन खिताब अपने नाम करना चाहेगी. वहीं, दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.
पिच रिपोर्ट
गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में पहली बार आईपीएल मुकाबलों का आयोजन किया जा रहा है. हालांकि, टी20 मुकाबलों के लिहाज से यहां की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है. यहां बल्लेबाजों को गेंद के बाउंस होने से मदद मिलेगी. पिछले 6 मैचों की बात करें तो पहले बॉलिंग करने वाली टीम यहा केवल 6 में से 2 मैच जीती है. ऐसे में टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है.
Also Read: IPL Points Table 2023: गुजरात की लगातार दूसरी जीत से प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए कौन है टॉप पर
ऐसी हो सकती है आपकी ड्रीम11 टीम
विकेटकीपर- जोस बटलर
बल्लेबाज- शिखर धवन, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल
ऑलराउंडर- सैम कुरेन, जेसन होल्डर, सिकंदर रज़ा, भानुका राजपक्षे
गेंदबाज- ट्रेंड बोल्ट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
कप्तान- जोस बटलर
उपकप्तान- अर्शदीप सिंह
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल.
पंजाब किंग्स प्लेइंग 11
शिखर धवन (कप्तान), सिमरन सिंह (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा, शाहरुख़ खान, सैम कुरेन, नैथन एलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.
डिस्क्लेमर – ड्रीम11 पर टीम बनाना और खेलना आसान है, इसलिए इसकी आदत भी लग सकती है. इसमें वित्तीय जोखिम भी शामिल है इसलिए आप अपनी जिम्मेदारी पर ही खेलें. हम कभी भी ऐसे खेलों को प्रोत्साहित नहीं करते हैं. इस लेख काे यहां प्रकाशित करने का मकसद आपको केवल जानकारियों से अपडेट रखना है.