आखिरी ओवर में चाहिए थे 17 रन
सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए आखिरी ओवर में 17 रनों की दरकार थी. राजस्थान ने तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को आखिरी ओवर फेंकने की जिम्मेदारी सौंपी. तब स्ट्राइक पर हैदारबाद के खिलाड़ी अब्दुल समद खड़े थे. पहली गेंद पर दो रन लेने के बाद समद ने अगली गेंद को लॉन्ग-ऑन की तरफ छह रनों के लिए भेज दिया. तीसरी गेंद पर भी समद ने दो रन बनाए. चौथी गेंद पर सिर्फ एक रन आए. अब दो गेंदों पर छह रनों की जरूरत थी. ओवर पांचवीं गेंद को जानसेन ने मिड-विकेट की ओर ढकेलकर एक रन बनाया.
संदीप शर्मा का वो नो-बॉल
आखिरी गेंद पर सनराइजर्स को पांच रनों की दरकार थी और स्ट्राइक पर थे अब्दुल समद. समद ने गेंद को लॉन्ग-ऑफ के ऊपर से मारने की कोशिश की, हालांकि शॉट की टाइमिंग सही नहीं रही और जोस बटलर को कैच दे बैठे. राजस्थान के खिलाड़ी जीत का जश्न मनाना शुरू ही करने वाले थे कि, तभी नो-बॉल का सायरन बजता है. अब आखिरी गेंद दोबारा फेंकी जानी थी, जो फ्री-हिट भी थी. हैदराबाद को जीत के लिए चार रन या मैच ड्रॉ कराने के लिए तीन रन बनाने थे. संदीप शर्मा ने यॉर्कर फेंकने की कोशिश की, लेकिन लेंथ सही नहीं रही और अब्दुल समद ने गेंद को संदीप शर्मा के सिर के ऊपर से छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी.
Also Read: IPL Points Table: राजस्थान पर हैदराबाद की जीत से प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर, जानिए सभी टीमों का हाल
ग्लेन फिलिप्स बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने पहली बार आईपीएल के इतिहास में इतने बड़े टारगेट का सफलतापूर्वक चेज किया. इस जीत के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम हैं. वहीं, 7 गेंदों पर 25 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स प्लेयर ऑफ द मैच रहे. ग्लेन ने 19वें ओवर में कुलदीप यादव की पहली तीन गेंदों को छक्के जड़े. फिर ओवर की चौथी गेंद पर फिलिप्स ने शानदार चौका लगाया. इस ओवर में कुल 24 रन आए जिसने मैच का रूख बदल दिया. वहीं, इस जीत के साथ हैदराबाद की टीम प्वाइंट्स टेबल में फिर से 9वें स्थान पर पहुंच गई है.