तय समय पर नहीं पूरे कर पाए 20 ओवर
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स निर्धारित समय में 20 ओवर पूरे नहीं कर पाई और इसी वजह से कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. आईपीएल आचार संहिता के तहत संजू के टीम की यह पहली गलती थी इसलिए कप्तान पर जुर्माना लगाया गया है. राजस्थान अगर दूसरी बार भी ऐसी ही गलती करती है तो फिर टीम के अन्य खिलाड़ियों को भी इसका हर्जाना भुगतना पड़ सकता है. आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘यह टीम का आईपीएल आचार संहिता के तहत धीमी ओवर गति से जुड़ा पहला अपराध है, इसलिए कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.’
राजस्थान ने आखिरी गेंद पर जीता मैच
वहीं, मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जोस बटलर के अर्धशतक के दम पर राजस्थान की टीम ने 8 विकेट पर 175 रन बनाए. जिसके जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 172 ही रन बना सकी. धोनी और रविंद्र जडेजा की जोड़ी ने अंत में टीम को जीताने की पूरी कोशिश की, लेकिन आरआर ने यह मैच आखिरी गेंद पर 3 रन से जीत लिया.
Also Read: IPL 2023: PBKS के खिलाफ मैच से पहले अयोध्या राम मंदिर पहुंचे LSG के खिलाड़ी, फोटो वायरल