पंत को दी थी धीमे ड्राइव करने की सलाह
आजतक को दिए इंटरव्यू में शिखर धवन ने ऋषभ पंत के साथ हुए कार हादसे और वायरल वीडियो पर अपनी बात रखते हुए कहा कि ‘मैंने पंत को एक बार कार ड्राइव करते देखा था, मुझे इस बात की खुशी है कि इस भयानक हादसे में वह बच गया. मैं पंत से बात करता रहता हूं. मैंने उन्हें कार तेज चलाते हुए देखा था तभी उसे कार धीरे ड्राइव करने को कहा था. घटना के बाद मुझे वो बात याद भी नहीं थी, पता नहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर कैसे वायरल हो गई’.
धवन ने इसके अलावा कहा कि ‘सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में मैंने अपनी दिल की बात पंत को कही थी. पर आप जब 20-21 साल के होते हैं तो आपके जीवन में अलग रोमांच होता है. पंत ही नहीं इस उम्र में मैंने भी तेज ड्राइविंग की थी. कई और लोगों ने भी चलाई होगी. पर इस उम्र में आपको अपने जोश को कंट्रोल में रखना चाहिए, जो जरूरी है. इन्हीं कारणों से मैंने उसे सलाह दी थी’.
Also Read: WPL 2023: मुंबई इंडियंस बना चैंपियन, हरमनप्रीत कौर की टीम ने किया कमाल, देखें जीत के बाद की तस्वीरें
गिल के सिलेक्शन पर भी कही बड़ी बात
आज तक से बात करते हुए धवन ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि जिस तरह से शुभमन खेल रहा है. वह दो प्रारूपों में खेल रहा था और टेस्ट और टी20 में अच्छा प्रदर्शन कर रहा था. वह अंतरराष्ट्रीय सर्किट में ज्यादा मैच खेल रहा था जबकि मैं नहीं. अगर मैं चयनकर्ता होता तो मैं निश्चित रूप से शुभमन को मौका देता. शिखर के बजाय शुभमन को चुनता.’