ब्रायन लारा ने धवन की जमकर की तारीफ
हैदराबाद के लिए राहुल त्रिपाठी ने 48 गेंद में 74 और कप्तान एडेन मार्कराम ने नाबाद 37 रन बनाये. लारा ने मैच के बाद आईपीएल प्रसारकों से कहा, ‘मुझे शिखर धवन की तारीफ करनी चाहिए. मुझे लगता है कि यह टी20 क्रिकेट में मैंने अब तक देखी सबसे अच्छी पारियों में से एक है.’ इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘उन्होंने शानदार तरीके से पारी को आगे बढ़ाया और स्ट्राइक रेट को बनाये रखा. बल्लेबाजी पर उनका पूरा नियंत्रण था.’
गेल ने भी धवन की जमकर की तारीफ
वेस्टइंडीज के एक अन्य महान खिलाड़ी क्रिस गेल भी लारा से सहमत थे और कहा कि धवन शतक के हकदार थे. गेल ने कहा, ‘शिखर अपनी टीम के लिए शानदार थे, और जब आप अपने आसपास के विकेट खोते रहते हैं, तो यह आसान नहीं होता है. उन्होंने धैर्य बनाये रखा और टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया. ऐसी स्थिति में 99 रन बनाना भी आसान नहीं होता है.’’ गेल ने कहा, ‘मुझे लगा कि वह शतक का हकदार था और यह आईपीएल में भी अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है’.
आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार को पंजाब किंग्स को 8 विकेट से मात दी थी. इस मुकाबले में पंजाब के कप्तान ने शानदार 99 रनों की पारी खेली थी. हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके थे.
Also Read: दलीप ट्रॉफी से होगी घरेलू सीजन 2023-24 की शुरुआत, BCCI ने जारी किया पूरा शेड्यूल, यहां देखिए