13.25 करोड़ के खिलाड़ी ने बनाए सिर्फ 16 रन
आपको बता दें कि हैरी ब्रूक ने पिछले कुछ महीनों में इंग्लैंड के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने टेस्ट मैचों में भी टी-20 की स्ट्राइक रेट से रन बनाकर सभी को प्रभावित किया था. जिसे देखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में 13.25 करोड़ रुपये देकर हैरी ब्रूक को अपनी टीम में शामिल किया था. हैदराबाद को अपने इस मंहगे खिलाड़ी से काफी उम्मीदें हैं, लेकिन अभी तक आईपीएल के मौजूदा सीजन में हैरी ब्रूक का बल्ला बिल्कुल शांत है. ब्रुक ने अब तक 2 मैच खेले हैं. इन दो मैचों में उन्होंने सिर्फ 8 की औसत और 64.00 की बेहद खराब स्ट्राइक रेट से सिर्फ 16 रन बनाए हैं.
बता दें कि हैरी ब्रूक अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लेकर दुनियाभर की अलग-अलग टी-20 लीग में काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे थे, लेकिन आईपीएल में आते ही उनका फॉर्म खराब हो गया.
आईपीएल 2023 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद टीम स्क्वॉड
एडेन मार्कराम (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, हैरी ब्रूक, मयंक डागर, फजलहक फारूकी, अकील होसेन, कार्तिक त्यागी, हेनरिक क्लासेन, मयंक मारकंडे, टी नटराजन, नीतीश कुमार रेड्डी, ग्लेन फिलिप्स, आदिल राशिद, संवीर सिंह, राहुल त्रिपाठी, उमरान मलिक, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, वाशिंगटन सुंदर, उपेंद्र यादव, मार्को जॉनसेन.
Also Read: MI vs CSK Dream 11: मुंबई और चेन्नई के मुकाबले में इन 11 खिलाड़ियों पर लगाए दांव, हो सकते हैं मालामाल!