सौरव गांगुली और विराट कोहली किया हैंडशेक
दिल्ली के अरुण जेटली में खेले गए इस मुकाबले के बाद सौरव गांगुली और विराट कोहली हैंडशेक करते हुए नजर आए. लोगों को यह देखकर अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा था कि दोनों एक दूसरे के कंधे पर हाथ रखकर बड़े गर्मजोशी से मिल रहे हैं. बता दें कि दिल्ली और बैंगलोर के बीच 15 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इन दोनों के बीच तकरार देखने को मिला था. कोहली पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष रह चुके गांगुली की ओर घूरते हुए नजर आए थे. मैच के बाद इन दोनों ने एक-दूसरे से हाथ भी नहीं मिलाया था. दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इसके बाद इन दोनों द्वारा एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करने की भी खबरें आई थी.
कोहली और गांगुली का यूं शुरू हुआ था विवाद
बता दें कि अक्टूबर 2021 में कोहली ने भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी थी. इसके बाद उन्हें वनडे कप्तानी से हटा दिया गया था. विराट कोहली ने यह कहकर विवाद बढ़ा दिया था कि बीसीसीआई ने इस फैसले की जानकारी उन्हें नहीं दी थी. हालांकि, गांगुली ने इससे उलट बयान दिया था. यह विवाद काफी बढ़ा था और फिर जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के हाथों टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद कोहली ने लंबे प्रारूप की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया था. तभी से दोनों के बीच विवाद बताया जाता है.
Also Read: DC vs RCB, IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया, विराट कोहली का अर्धशतक बेकार
दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को दी मात
वहीं, इस मैच की बात करें तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए थे, जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंद बाकी रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया. दिल्ली ने यह मैच 7 विकेट से जीता. फिल साल्ट ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ रहे. उन्होंने 45 गेंद पर 87 रन की लाजवाब पारी खेली.