Watch: RR vs LSG मुकाबले से पहले मैदान पर मस्ती करते नजर आए युजवेंद्र चहल, लखनऊ के खिलाड़ियों के जमकर लिये मजे
RR vs LSG: आईपीएल 2023 का 26वां मुकाबला आज (19 अप्रैल) राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, इस मैच से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युजवेंद्र चहल लखनऊ के खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.
By Sanjeet Kumar | April 19, 2023 3:34 PM
RR vs LSG, IPL 2023:आईपीएल 2023 के 26वें मुकाबले में आज (19 अप्रैल) राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स की टीमें आमने सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच राजस्थान टीम के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, इस मुकाबले से पहले राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) लखनऊ के खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते हुए नजर आए. इस दौरान चहल ने लखनऊ के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के साथ कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.
युजी चहल जैसा कोई नहीं
राजस्थान रॉयल्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में युजवेंद्र चहल लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. चहल लखनऊ के खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक के साथ मैदान पर मजे लेते दिखे. इस वीडियो में चहल, डी कॉक के पीछे से आकर उन्हें लात मारते हैं. जिसे देखकर वहां खड़े सभी खिलाड़ी ठहाके लगाकर हसने लगते हैं. राजस्थान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “युजी भाई जैसा कोई नहीं..” वहीं, इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इसपर लगातार मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
बता दें कि संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन अब तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने अब तक खेले पांच मैचों में से चार में जीत हासिल कर इस समय प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर बनी हुई है. वहीं, लखनऊ की टीम भी इस सीजन काफी शानदार फॉर्म में है और अब तक खेले पांच मैचों में से 3 में जीत हासिल कर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.