आईपीएल 2024 की नीलामी में होगी 20 करोड़ की खरीदारी ? इन 5 विदेशी खिलाड़ियों पर होगी निगाहें

IPL 2024 की मिनी नीलामी अब केवल एक दिन शेष बचा है. 19 नवंबर को खिलाड़ियों की नीलामी होगी, जिसमें 77 स्लॉट के लिए 333 खिलाड़ी उपलब्ध हैं. इनमें 30 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए रिजर्व हैं. कुछ नाम ऐसे हैं जो बड़ी बोली प्राप्त कर सकते हैं.

By AmleshNandan Sinha | December 18, 2023 2:40 PM
an image

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2024 सीजन के लिए नीलामी के लिए एक दिन बाकी है. 19 दिसंबर को दुबई में सभी 10 फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों के लिए बोली लगाएंगी और अपनी टीम को और अधिक मजबूत करना चाहेगी. पिछले महीने की शुरुआत में जब आईपीएल 2024 रिटेंशन सूची की घोषणा की गई, तब कई खिलाड़ियों को रिलीज किया गया. इससे सभी फ्रेंचाइजी के पास 77 खाली स्थान रह गए थे. अब नीलामी में इस स्थानों को भरने के लिए 333 खिलाड़ियों के बीच बोली लगाई जाएगी. इन 77 स्थानों में विदेशी खिलाड़ियों के लिए 30 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं. टीमें हाल ही खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को भी इस नीलामी में ध्यान में रखेंगी. वर्ल्ड कप से पहले और बाद में कई द्विपक्षीय सीरीज भी खेले गए हैं, जो नीलामी को प्रभावित कर सकते हैं. इस बीच 5 विदेशी खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनपर इस नीलामी में नजरें होंगी. यह भी देखना मजेदार होगा कि क्या कोई खिलाड़ी 20 करोड़ रुपये की बोली प्राप्त करेगा.

1. गेराल्ड कोएत्जी

23 वर्षीय यह खिलाड़ी विश्व कप में भारत में अपने प्रदर्शन के बाद चर्चा में रहेगा. उसने वर्ल्ड कप के दौरान आठ पारियों में 19.80 की औसत से 20 विकेट चटकाए. वह SA20 के उद्घाटन सत्र में जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए भी सनसनी थे, वहां उन्होंने 17 विकेट लिए थे. यह गेंदबाज नई और पुरानी दोनों गेंदों से गेंदबाजी कर सकता है. गेराल्ड बीच के ओवरों में भी कई बार प्रभाव छोड़ चुके हैं. इन्होंने इस साल टी20 क्रिकेट में नौ पारियों में 6 विकेट लिए हैं.

2. मिचेल स्टार्क

टी20 विश्व कप की तैयारी को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलियाई के स्टार मिचेल स्टार्क 2015 के बाद पहली बार आईपीएल में वापसी करेंगे. वह शीर्ष दावेदारों में से एक है. एक फ्रैंचाइजी को खुद को अपने साथ जोड़ने के लिए अपनी सीमा 20 करोड़ तक बढ़ाने के लिए मजबूर कर सकते हैं. एक लंबा, बाएं हाथ का तेज गेंदबाज, जो किसी भी समय गेंदबाजी कर सकता है. कई टीमें इन्हें अपनी टीम में शामिल करने में रुचि लेंगी. उन्होंने 27 आईपीएल मैच में 7.17 की इकॉनमी से 34 विकेट चटकाए हैं.

3. ट्रैविस हेड

ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप फाइनल के हीरो को कौन अपनी फ्रेंचाइजी में नहीं लेना चाहेगा. यह एक शीर्ष क्रम के आक्रामक बल्लेबाज हैं, जो बाएं हाथ से खेलते हैं. उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय परिस्थितियों में खेलने की क्षमता दिखाई है. इस वजह से भी उनकी मांग सबसे ज्यादा हो सकती है. शानदार बल्लेबाज होने के साथ हेड दाएं हाथ के एक उपयोगी ऑफब्रेक गेंदबाज भी हैं. टीमें इनपर भी दांव लगाने से नहीं चूकेंगी.

4. रचिन रवींद्र

न्यूजीलैंड का यह बल्लेबाज अपनी प्रभावशाली बाएं हाथ की बल्लेबाजी क्षमता के कारण चर्चा में है. रचिन ने हाल ही में समाप्त हुए वर्ल्ड कप में कुछ बेहतरीन पारियां खेली. भारतीय मूल के इस ऑलराउंडर पर भी फ्रेंचाइजियों की नजरें होंगी. रचिन के पिता ने उनका नाम सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम को जोड़कर रखा है. विश्व कप में 10 पारियों में रचिन के बल्ले से 578 रन निकले. उन्होंने तीन शतक भी जड़े. वह अपनी बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी क्षमता के साथ सबसे पसंदीदा हो सकते हैं.

5. वानिंदु हसरंगा

श्रीलंका के इस कलाई के स्पिनर को कई बार शानदार बल्लेबाजी करते भी देखा गया है. 2022 में इन्होंने 16 मैचों में 16.54 की औसत से 26 विकेट लिया था. पूरे टूर्नामेंट में वह पर्पल कैप की दौड़ में ऊपर-नीचे होते रहे. हाल ही में, वह विश्व कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में केवल सात मैचों में 22 विकेट के साथ अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. चोट की वजह से वह वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं थे. टी20 में बल्ले से उनका स्ट्राइक रेट 143.08 है. दुबई की नीलामी में इनपर भी निगाहें होंगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version