अक्षर पटेल ने लपका निकोलस पूरन का शानदार कैच, देखें वीडियो
IPL 2024 का 64वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला गया. मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार जीत दर्ज की. वहीं मैच में दिल्ली के तरफ से गेंदबाजी के दौरान अक्षर पटेल ने निकोलस पूरन का शानदार कैच पकड़ा.
By Vaibhaw Vikram | May 15, 2024 12:26 PM
IPL 2024 का 64वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला गया. मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स प्वाइंट्स टेबल पर पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में अपने पूरे 14 मैच खेल लिए हैं. मगर अभी तक उनके नाम के आगे एलिमिनेट का टैग नहीं लगा है. वहीं उनकी जीत से राजस्थान को फायदा पहुंचा है. बता दें, दिल्ली की जीत से राजस्थान रॉयल्स का प्लेऑफ का टिकट कट गया है. वहीं मैच में दिल्ली के तरफ से गेंदबाजी के दौरान अक्षर पटेल ने निकोलस पूरन का शानदार कैच पकड़ा. 11वें ओवर में मुकेश कुमार की पहली गेंद पर निकोलस पूरन ने ऑफ साइड की ओर जोरदार शॉट खेलने का प्रयास किया. तभी अक्षर, जो उस स्थिति में फील्डिंग कर रहे थे, उन्होंने ने डाइव लगाते हुए शानदार कैच लपका. नीचे आप वीडियो देख सकते हैं.
Massive moment in the game!
Axar Patel with a sharp catch & Delhi Capitals celebrate the big wicket of Nicholas Pooran 🥳
लखनऊ की ओर से कप्तान केएल राहुल ने एक बार फिर से निराश किया. उन्होंने केवल 5 रन की पारी खेली. डी कॉक 12 रन बनाकर आउट हुए. मार्कस स्टोइनिस भी केवल 5 रन ही बना पाए. दीपक हुडा अपना खाता भी नहीं खोल पाए. आयुष बडोनी 6 रन ही बना पाए. क्रुणाल पांड्या ने 18 रन बनाए, जिसमें उन्होंने दो चौके जमाए.
IPL 2024: लखनऊ की ओर से अरशद खान सबसे महंगे गेंदबाज, 15 के औसत से लुटाए रन
लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से अरशद खान सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने 15 के औसत से रन लुटाए. अरशद ने 3 ओवर में 45 रन देकर एक विकेट लिए. उसके बाद युद्धवीर सिंह ने भी 14 के औसत से रन लुटाए. उन्होंने दो ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 28 रन दिए और कोई भी विकेट नहीं ले पाए. नवीन उल हक लखनऊ के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 51 रन देकर दो विकेट चटकाए. रवि बिश्नोई ने लखनऊ के लिए एक विकेट लिए. उन्होंने सबसे किफायती गेंदबाजी की. 4 ओवर में बिश्नोई ने केवल 26 रन दिए.