शाम की रोशनी में अभ्यास करना चाहता था केकेआर
श्रेयस अय्यर की केकेआर को शाम को रोशनी में अभ्यास करना था. लेकिन जब खिलाड़ी फुटबॉल का अपना पारंपरिक अभ्यास खेल शुरू कर रहे थे, तभी बारिश होने लगी. इसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. ग्राउंडस्टाफ ने चौथी पिच को तुरंत ही कवर कर दिया. केकेआर की टीम के साथ अभ्यास सत्र में मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित और गेंदबाजी कोच भरत अरुण थे. एक बार जब बारिश रुकी तो फिर से कवर हटाए गए. लेकिन जब तक खिलाड़ी मैदान पर पहुंचते बारिश फिर शुरू हो गई और फिर से कवर चढ़ा दिया गया.
IPL 2024: राजस्थान के बाहर होने के बाद संजू सैमसन पर भड़के ट्रॉफी विनर कोच, गिनाई गलती
IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने फाइनल मुकाबले से पहले रद्द किया अभ्यास सत्र, जानें क्यों
चौथे नंबर की पिच पर होगा फाइनल मुकाबला
बता दें कि इसी चौथे नंबर की पिच का इस्तेमाल आईपीएल फाइनल के लिए किया जाएगा. यह लाल मिट्टी की पिच है, जिससे गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों को भी काफी मदद मिलेगी. दूसरा क्वालीफायर काली मिट्टी की पिच पर खेला गया था, जिससे स्पिनरों को काफी मदद मिली और सनराइजर्स के दो बाएं हाथ के स्पिनरों ने राजस्थान का पूरा खेल बिगाड़ दिया. रविवार को जहांतक मौसम की बात है तो रविवार को बारिश का कोई आधिकारिक पूर्वानुमान नहीं है. बारिश की संभावना केवल 5 फीसदी है. लेकिन बादल छाए रहने की उम्मीद है.
बंगाल में चक्रवाती तूफान का भयंकर असर
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान रेलम 26 मई को कभी भी बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों से टकरा सकता है. इसकी वजह से बंगाल और ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि चेन्नई में इसका कोई खास असर नहीं देखने को मिलेगा. इसका चेन्नई में थोड़ा-बहुत प्रभाव पड़ सकता है, लेकिन खेल बाधित नहीं होगी. वैसे भी अगर मुकाबला रद्द करना पड़ा तो 27 मई को रिजर्व डे कि दिन खेल पूरा किया जाएगा. पिछले सीजन में भी ऐसा ही हुआ था.