IPL 2024: CSK को लगा बड़ा झटका, अपने देश वापस लौटे मुस्तफिजुर रहमान
IPL 2024 सीजन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है. फॉर्म में चल रहे चेन्नई करे तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान वापस बांग्लादेश लौट गए हैं. रहमान को आईपीएल के बाद होने वाले टी20 विश्व कप 2024 के लिए अमेरिका के वीजा प्रोसेस के लिए वापस अपने देश लौटना पड़ा है.
By Vaibhaw Vikram | April 3, 2024 3:55 PM
IPL 2024 सीजन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है. फॉर्म में चल रहे चेन्नई करे तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान वापस बांग्लादेश लौट गए हैं. रहमान को आईपीएल के बाद होने वाले टी20 विश्व कप 2024 के लिए अमेरिका के वीजा प्रोसेस के लिए वापस अपने देश लौटना पड़ा है. ऐसे में पांच अप्रैल को सनराइजर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में वह टीम के लिए मौजूद नहीं रहेंगे. बता दें, मुस्तफिजुर को रविवार या सोमवार तक वापसी की उम्मीद है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि उनका पासपोर्ट कब वापस आएगा. यदि मुस्तफिजुर रहमान सोमवार (8 मार्च) को वापस भारत आ जाते हैं तो, संभावना जताई जा रही है कि वह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए नजर आ सकते सकते हैं. नहीं तो मुस्तफिजुर को उस मुकाबले से भी चूकना पड़ सकता है.
IPL 2024: अमेरिकी वीजा लेने बांग्लादेश वापस आए मुस्तफिजुर: जुनैद यूनुस
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जुनैद यूनुस ने बुधवार को क्रिकबज से पुष्टि करते हुए कहा, ‘मुस्तफिजुर आगामी टी20 विश्व कप 2024 के लिए अमेरिकी वीजा लेने के लिए बांग्लादेश आए हैं. वह 4 अप्रैल को अमेरिकी दूतावास में अपना फिंगरप्रिंट देंगे और बाद में चेन्नई से जुड़ने के लिए भारत वापस आएंगे.’
मुस्तफिजुर मौजूदा आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने अभी तक कुल तीन मुकाबले खेले हैं.जिसमें से उन्होंने सात बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. वह पर्पल कैप कप की लिस्ट में पहले स्थान पर काबिज हैं. मुस्तफिजुर ने इस सीजन के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाते हुए इस अभियान की शुरुआत की थी. हालांकि, अपनी पुरानी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वह थोड़े महंगे साबित हुए, उन्होंने चार ओवरों में सिर्फ एक विकेट लेते हुए 47 रन लुटाए.