IPL 2024 का 29वां मुकाबला रविवार (14 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. ये दो टीमें आईपीएल की सबसे सफल टीमें है. आईपीएल में इन दोनों टीमों के पास सबसे अधिक आईपीएल ट्रॉफी है. जैसा की हम सभी जानते हैं कि इन दोनों टीमों ने सबसे अधिक आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम किया है. खेले गए आईपीएल के 16 सीजन में इन दोनों ने पांच बार आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम किया है. आज ये दोनों टीम आईपीएल 2024 सीजन में पहली बार आमने सामने होने जा रहे हैं. आज इन दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इन दोनों टीमों के सबसे अधिक फैंस हैं. वहीं आज होने वाले मुकाबले में स्टेडियम पूरी तरह से भरी रहने की उम्मीद है. दोनों टीमों के इस सीजन में प्रदर्शन की बात करें तो, चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में अभी तक कुल पांच मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम ने तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं उन्हें दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. तीन जीत और दो हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर काबिज है. वहीं बात करें मुंबई इंडियंस की तो, मुंबई इंडियंस ने IPL 2024 सीजन में पांच मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम ने दो मुकाबलों में जीत और तीन मुकाबलों में हार का सामना किया है. दो जीत और तीन हार के साथ मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल पर सातवें स्थान पर काबिज है. आज दोनों टीमें अपना छठा मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतरेगी. वहीं सभी दर्शक ये जानना चाहते हैं कि होने वाले महा मुकाबले के दौरान मुंबई का मौसम कैसा रहेगा और पिच की मदद किस टीम को मिलेगी. तो मैच से पहले चलिए जानते हैं, मुंबई के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.
संबंधित खबर
और खबरें