IPL 2024 का 61वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीम इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगे. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान दोपहर तीन बजे मैदान में आएंगे. इस सीजन राजस्थान रॉयल्स टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. टीम ने सीजन में अभी तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को 8 मुकाबलों में मिली है. वहीं टीम को तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. आठ जीत और तीन हार के साथ राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर काबिज है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स टीम का प्रदर्शन भी इस सीजन ठीक ठाक रहा है. टीम ने अभी तक इस सीजन में कुल 12 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को छह मुकाबलों में जीत और छह मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. छह जीत और छह हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स प्वाइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर काबिज है. वहीं चेन्नई आज राजस्थान रॉयल्स को हराकर अपनी जगह प्लेऑफ में सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी. वहीं राजस्थान रॉयल्स के मन में भी कुछ इसी प्रकार के ख्याल चल रहे होंगे. होने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले चलिए जानते हैं, चेन्नई के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.
संबंधित खबर
और खबरें