IPL 2024: SRH से हिसाब बराबर करने उतरेगी CSK, जानें मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

IPL 2024 का 46वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. मैच से पहले चलिए जानते हैं चेन्नई के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

By Vaibhaw Vikram | April 28, 2024 1:39 PM
feature

IPL 2024 का 46वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारतीय समय अनुसार 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए सात बजे मैदान में आएंगे. दोनों टीमों के इस सीजन में प्रदर्शन की बात की जाए तो, सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन इस सीजन काफी अच्छा रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में अभी तक कुल आठ मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को पांच मुकाबले में जीत मिली है. वहीं टीम को तीन मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. पांच जीत और तीन हार के साथ सनराइजर्स हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर काबिज है. वहीं बात करें, चेन्नई सुपर किंग्स की तो, चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन इस सीजन ठीक-ठाक रहा है. टीम ने इस सीजन में अभी तक कुल आठ मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को चार मुकाबले जीत और चार में हार मिली है. चार जीत और चार हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स प्वाइंट्स टेबल पर छठे स्थान पर काबिज है. आज दोनों टीम अपना 9वां मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतर रही है.  चेन्नई को आज अपनी पांचवीं जीत की तलाश होगी. यदि चेन्नई आज के मुकाबले में जीत दर्ज करती है तो, वह पॉइंट्स टेबल पर अच्छे स्थान पर पहुंच जाएगी. मैच से पहले चलिए जानते हैं चेन्नई के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान चेन्नई का मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. शाम के समय तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, लेकिन आर्द्रता के कारण 37 डिग्री सेल्सियस से अधिक महसूस होगा, जो लगभग 80% होने की उम्मीद है. रिपोर्ट देखकर ये कहा जा सकता है कि सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिल सकती है.

IPL 2024: पिच रिपोर्ट

चेपॉक का एमए चिदंबरम स्टेडियम आमतौर पर स्पिनरों को मदद करता है, क्योंकि गेंद धीमी सतह पर अच्छी तरह घूमती है. इस मैदान पर खेले गए पिछले मुकाबले में कोई भी स्पिनर विकेट लेने में कामयाब नहीं हुआ. SRH के अगले मैच के साथ, एक और उच्च स्कोरिंग खेल की उम्मीद की जा सकती है.

IPL का पहला अर्धशतक जड़ने के बाद ध्रुव जुरेल ने परिवार संग मनाया जश्न, देखें वीडियो

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (सी), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना

शेर की तरह दहाड़ लगाकर सैमसन ने मनाया जीत का जश्न, देखें वीडियो

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद टीम

अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, टी नटराजन, ट्रैविस हेड, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, उपेन्द्र यादव, झटवेध सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, मार्को जानसन, आकाश महाराज सिंह

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स टीम

अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना, शार्दुल ठाकुर, समीर रिज़वी। शेख रशीद, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, रिचर्ड ग्लीसन, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, आरएस हंगरगेकर, महेश थीक्षाना, निशांत सिंधु, अरवेल्ली अवनीश

काम ना आई केएल राहुल की कप्तानी पारी, टीम को मिली चौथी हार
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version