21.9 C
Ranchi
Advertisement

IPL 2024: गौतम गंभीर को इस बल्लेबाज से लगता था डर, वह गेल, विराट या एमएस धोनी नहीं

IPL 2024: टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर अपने खेल के दिनों में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान के रूप में एक भारतीय बल्लेबाज से काफी डरते थे. वह बल्लेबाज एमएस धोनी, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स या क्रिस गेल में से कोई नहीं था.

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन में टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर की घर वापसी हुई है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें अपनी टीम का मेंटोर बनाया है. इससे पहले वह केकेआर के लिए आईपीएल में खेल चुके है. वह टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में केकेआर की भिड़ंत मुंबई इंडियंस से होने वाली है. मैच से पहले गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा के सम्मान में एक बड़ी बात कही है. क्रिकेटर के रूप में खेलते समय गंभीर ने कुछ बेहतरीन बल्लेबाजों का सामना किया. उन्होंने खुलासा किया कि केकेआर के कप्तान के रूप में रोहित शर्मा से वह सबसे ज्यादा डरते थे. इसके अलावा वह किसी भी बल्लेबाज से नहीं डरते थे.

रोहित शर्मा ये डरते थे गंभीर

आईपीएल ब्रॉडकास्टर के साथ एक बातचीत में गौतम गंभीर ने खुलासा किया कि रोहित शर्मा को रन बनाने से रोकने के लिए उन्हें अक्सर कई योजनाओं के साथ मैदान पर उतरना पड़ता था. गंभीर ने स्वीकार किया कि अपने क्रिकेटिंग करियर के दौरान उन्हें एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, विराट कोहली, एमएस धोनी आदि जैसे मार्की बल्लेबाजों के लिए कोई विशेष योजना नहीं बनानी पड़ी. लेकिन, यह रोहित ही थे, जिनके खिलाफ उन्हें सबसे कठिन समय का सामना करना पड़ा.

IPL 2024: एमएस धोनी को रन आउट करने वाले जितेश शर्मा को सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे ट्रोल

IPL 2024 : 1 टेस्ट और 2 ODI खेलने वाले टी नटराजन ने पर्पल कैप पर जमाया कब्जा, जसप्रीत बुमराह को पछाड़ा

रोहित के लिए कई प्लान बनाते थे गंभीर

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया कि एकमात्र बल्लेबाज जिससे मैं डरता हूं वह रोहित शर्मा हैं. एकमात्र बल्लेबाज जिसने मेरी रातों की नींद उड़ा दी थी. न क्रिस गेल, न एबी डिविलियर्स वह केवल रोहित शर्मा ही थे. मुझे हमेशा से पता था कि मेरे पास रोहित के लिए प्लान ए के अलावा भी मेरे पास ब्लान बी और सी होना चाहिए. मैंने रोहित शर्मा को छोड़कर आईपीएल में किसी अन्य बल्लेबाज के लिए कभी योजना नहीं बनाई है. कई बार रोहित के आगे हमारे सारे प्लान फेल हो जाते थे.

सुनील नारायण और रोहित शर्मा की होगी टक्कर

मौजूदा सीजन की बात करें तो आईपीएल 2024 में सुनील नारायण केकेआर के लिए बल्ले और गेंद दोनों से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. गंभीर ने भी यह स्वीकार किया कि शुक्रवार के मुकाबले में सुनील और रोहित के बीच मजेदार लड़ाई देखने को मिल सकती है. गंभीर ने यह भी कहा कि रोहित पर अंकुश लगाने के लिए उन्हें नारायण के सिर्फ 4 ओवरों की जरूरत है. लेकिन गंभीर ने यह भी कहा कि अगर सुनील अपने 4 ओवर जल्दी फेंकते हैं और रोहित क्रीज पर जमे रहते हैं तो वह एक ओवर में 30 रन बना सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel