IPL 2024: GT vs DC मैच से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11

IPL 2024 का बुधवार को 32वां मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.

By Vaibhaw Vikram | April 17, 2024 1:33 PM
feature

IPL 2024 का बुधवार को 32वां मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए सात बजे मैदान में उतरेंगे. वहीं बात करें इस सीजन में दोनों टीमों के प्रदर्शन की तो, इस सीजन में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में अभी तक कुल छह मुकाबले खेले हैं. जिसमे से टीम को तीन मुकाबले में जीत और तीन मुकाबों में हार का सामना करना पड़ा है. तीन जीत और तीन हार के साथ गुजरात टाइटंस प्वाइंट्स टेबल पर छठे स्थान पर काबिज हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने भी अभी तक कुल छह मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टेययम को दो मुकाबलों में जीत और चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. दो जीत और चार हार के साथ दिल्ली कैपिटल्स प्वाइंट्स टेबल पर नौवें स्थान पर काबिज हैं. मैच से पहले चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.

IPL 2024: हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो इसमें  गुजरात टाइटंस का पलड़ा भरी है. आईपीएल के इतिहास में  इन दोनों टीमों के बीच कुल तीन मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से गुजरात टाइटंस ने दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने एक मुकाबले में जीत हासिल की है. आज दोनों टीमों का ये चौथा मुकाबला है. आज दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना हिसाब बराबर करने के मंसूबे से मैदान में उतरेगी. वहीं गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपनी जीत की लय कायम रखना चाहेगी. अब देखां ये हैं कि कौन सी टीम आज के मुकाबले में जीत दर्ज करती है और किस टीम को हार का सामना करना पड़ता है.

IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, अहमदाबाद में मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. दिन में धूप के साथ-साथ बादलों की आवाजाही और धुंध भी रहेगी. वहीं शाम में भी गर्मी का एहसास हो सकता है. आज अहमदाबाद का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेंटीग्रेड तक जाने का अनुमान है. वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है. रिपोर्ट देखकर ये कहा जा सकता है कि आज सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिल सकता है.

IPL 2024: पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस पिच की मदद मुख्य तौर पर बल्लेबाजों का साथ देती है. गेंद सतह से लगकर सही उच्चल के साथ बल्ले तक पहुंचते हैं. जिस वजह से इस मैदान पर अधिक रन बनते हुए देखा गया है. वहीं समय के साथ इस पिच की मदद स्पिन गेंदबाजों को भी मिलती है. इस सीजन में यहां का औसत स्कोर 160 रन के पार रहा है. शुरुआत के मैचों में यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने खूब रन बनाए लेकिन पिछले दो मुकाबलों से कुछ बदलाव भी देखने को मिला है जहां लक्ष्य का पीछा करते हुए टीमों ने जीत दर्ज की है. ऐसे में पिच के इस बदले हुए अंदाज को भांपते हुए टॉस जीतने वाली टीम बाद में बल्लेबाजी करने का निर्णय ले सकती है.

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11

डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद, इशांत शर्मा

IPL 2024: गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, साई किशोर, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स टीम

ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी साव, स्वस्तिक चिकारा, यश ढुल, एनरिच नॉर्किया, इशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, प्रवीण दुबे, रसिक डार, सुमित कुमार, अभिषेक पोरेल, कुमार कुशाग्र, रिकी भुई, शाइ होप, ट्रिस्टन स्टब्स, विकी ओस्तवाल, अक्षर पटेल, जैक फ्रेजर गुर्क, ललित यादव और मिचेल मार्श

IPL 2024: गुजरात टाइटंस टीम

शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, रॉबिन मिंज, केन विलियमसन, अभिनव मंधार, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, उमेश यादव, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, मानव सुथार, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, शशांत मिश्रा, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद और साई किशोर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version