धोनी का काफी सम्मान करते हैं हर्षल पटेल
मैच के बाद जब हर्षल पटेल से पूछा गया कि उन्होंने एमएस धोनी के विकेट का जश्न क्यों नहीं मनाया. हर्षल का जवाब बेहद शानदार था. उन्होंने कहा कि उनके मन में धोनी के लिए काफी सम्मान है. इसलिए उन्होंने उनके विकेट का जश्न नहीं मनाया. पिच के सवाल पर उन्होंने कहा कि विकेट सूखा था, इसलिए गेंद शुरुआत से ही स्विंग कर रही थी. हर्षल ने अपने चार ओवर के स्पैल में 6.00 की इकॉनमी रेट से 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए. हर्षल के अलावा दीपक चाहर ने भी तीन विकेट चटकाए.
धोनी ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
IPL 2024 Points Table: CSK ने पंजाब किंग्स को हराकर लगाई लंबी छलांग, तीसरे नंबर पर किया कब्जा
रवींद्र जडेजा ने किया ऑलराउंड प्रदर्शन
मैच की पहली पारी की बात करें तो पंजाब ने टॉस जीतकर सीएसके को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. रवींद्र जडेजा (43 रन), रुतुराज गायकवाड़ (32 रन) और डेरिल मिशेल (30 रन) की शानदार बल्लेबाजी से चेन्नई ने 167/9 का स्कोर पोस्ट किया. सीएसके का बाकी कोई भी बल्लेबाज पंजाब के गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिक नहीं सका. पंजाब के गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट चटकाए और सीएसके को एक भी बड़ी साझेदारी नहीं करने दी. गायकवाड़ और मिचेल के बीच 47 रनों की साझेदारी हुई.
अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंचा CSK
पंजाब के गेंदबाजों ने तो अपनी ओर से कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी, लेकिन बल्लेबाजी में पंजाब फिसड्डी साबित हुआ. पंजाब के बल्लेबाजों ने 168 रन के लक्ष्य को बहुत बड़ा बना दिया. नौ विकेट के नुकसान पर पंजाब केवल 139 रन ही बना सका. सीएसके को इस जीत से बड़ा फायदा हुआ. टीम अंक तालिका में पांचवें नंबर से सीधे तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. वहीं पंजाब इस हार के बाद आठवें नंबर पर पहुंच गया है, जहां से वापसी करना उसके लिए उतना आसान नहीं होगा.