IPL 2024 KKR vs RCB : कोलकाता नाइट राइडर्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ आज कोलकाता के इर्डन गार्डन में महा मुकाबला खेला जा रहा है. आरसीबी ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. यह मैच आरसीबी के लिए करो या मरो के मुकाबले की तरह है, क्योंकि आरसीबी लगातार हार से त्रस्त हो चुकी है और उसे मैच में बने रहने के लिए आज का मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. अभी आरसीबी प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे है और उसने सात मैच में से छह गंवाए हैं. आरसीबी के अबतक के प्रदर्शन पर गौर करें, तो हम पाएंगे कि उनके बल्लेबाज कुछ भी खास नहीं कर पा रहे हैं, जिसकी वजह से उनकी टीम हार रही है.
जहां तक बात बल्लेबाजों के प्रदर्शन की है, तो विराट कोहली बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके अलावा फाफ डु प्लेसी और दिनेश कार्तिक ही बेहतर खेल रहे हैं, अन्य बैटर का प्रदर्शन भी सवालों के घेरे में है. इस स्थिति में आज दोपहर जब वे केकेआर की टीम से भिडेंगे तो उन्हें अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में सुधार करने की जरूरत होगी. ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी आउट और फाॅर्म खेल रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें