IPL 2024, LSG vs DC: लखनऊ ने टीम में किए दो बदलाव
टॉस जीतने के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है. इस स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी का अच्छा रिकॉर्ड रहा है. हम नई शुरुआत करना चाहते हैं. अच्छा विकेट लग रहा है. मुझे नहीं लगता कि ओस कोई भूमिका निभाएगी. नई पिच से बहुत बड़ा अंतर आ सकता है. आप अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं. खुद को अभिव्यक्त कर सकते हैं. सीमाएं बड़ी हैं और गेंदबाज यहां खेलने का आनंद लेते हैं. बल्लेबाज भी बल्लेबाजी का आनंद ले रहे हैं. हमने यहां जो तीन मैच खेले हैं, उसमें दर्शक खचाखच भरे हुए थे. मयंक यादव की जगह अरशद खान टीम में आए है.
IPL 2024 : आईपीएल में अबतक जड़े गए 9,423 छक्के, लेकिन इस बार भी नहीं टूटेगा क्रिस गेल के छक्कों का रिकाॅर्ड
IPL 2024: रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी, वर्ल्ड कप 2027 के लिए यह है कप्तान का प्लान
IPL 2024: सूर्यकुमार यादव ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का खोला राज
IPL 2024, LSG vs DC: ऋषभ पंत को जीत का भरोसा
टॉस के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. हमारे कुछ खिलाड़ी चोटिल हो गए है, इसलिए सही अंतिम एकादश ढूंढने की जरूरत थी. हमने आज के मुकाबले के लिए टीम में दो बदलाव किए हैं. मुकेश और कुलदीप वापस आ गये हैं. वे चोटिल थे, उन्हें मैदान पर वापस देखने का इंतजार हर कोई कर रहा था. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स अपने पांच में से चार मुकाबले हारकर इस समय अंक तालिका में सबसे नीचे दसवें नंबर पर है.
IPL 2024, LSG vs DC: दोनों टीमों की प्लेइंग XI
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन) : पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद.
इम्पैक्ट प्लेयर : झाय रिचर्डसन, अभिषेक पोरेल, कुमार कुशाग्र, सुमित कुमार, प्रवीण दुबे.
लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन) : क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर.
इम्पैक्ट प्लेयर : कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुडा, मणिमारन सिद्धार्थ, अमित मिश्रा, मैट हेनरी.