IPL 2024 का 48वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने शानदार जीत दर्ज की. लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. गेंदबाजी के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के गेंदबाजों के सामने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की एक ना चली. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने लखनऊ को 145 रनों का लक्ष्य दिया. जिस लक्ष्य का पीछा मुंबई इंडियंस ने आसानी से कर लिया. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने कमाल का प्रदर्शन किया. वहीं लखनऊ की बल्लेबाजी के दौरान केएल राहुल ने हेलीकॉप्टर शॉट लगाया. जिसके बाद उनके द्वारा लगाए गए इस हेलिकॉप्टर शॉट की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें उन्होंने हेलीकॉप्टर शॉट तो लगाया मगर हेलीकॉप्टर सही जगह लैंड नहीं किया.
संबंधित खबर
और खबरें