IPL 2024 का 48वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए सात बजे मैसम में आएंगे. वहीं इस सीजन में दोनों टीम के प्रदर्शन की बात की जाए तो, इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है. टीम ने अभी तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं. जिसमे से टीम को 5 मुकाबलों में जीत और 4 मुकाबलों में हार का सामान करना पड़ा है. पांच जीत और चार हार के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स पॉइंट्स टेबल पर पांचवें स्थान पर काबिज है. वहीं बात करें मुंबई इंडियंस की तो, मुंबई इंडियंस टीम का प्रदर्शन इस सीजन खराब रहा है. टीम ने अभी तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को 3 मुकाबले में जीत और 6 मुकाबलों में हार का सामाना करना पड़ा है. तीन जीत और छह हार के साथ मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल पर नौवें स्थान पर काबिज है. आज दोनों टीम अपना 10वां मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतर रही है. अब देखना ये हैं कि कौन सी टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज करती है और किस टीम को हार सामना करना पड़ता है. होने वाले मुकाबले से पहले चलिए जानते हैं लखनऊ के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.
संबंधित खबर
और खबरें