केएल राहुल ने कही यह बात
वहीं टॉस के बार लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि विकेट अच्छा है. लखनऊ में ज्यादा ओस नहीं है और विकेट पूरे 40 ओवर तक अच्छा खेलेगा. हमें कुछ अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी. 200 के पार जाना अच्छा है, हर टीम ऐसा करना चाहेगी. लेकिन इस मैदान का आकार गेंदबाजों के लिए कुछ ज्यादा ही मददगार है और हमने इसका लुत्फ उठाया है. हमारे लिए कोई बदलाव नहीं है. हर खिलाड़ी को ऐसे समय से गुजरना पड़ता है जब आप रन नहीं बना पाते. वह नेट्स में अच्छा दिखता है और उसे सकारात्मक रहना होगा. आपने कल रात देखा जब जॉनी ड्रॉप होने के बाद वापस आया और फिर शतक बनाया.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन) : यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रोवमैन पॉवेल, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट प्लेयर : रियान पराग, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, टॉम कोहलर-कैडमोर, तनुश कोटियन.
लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन) : क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर.
इम्पैक्ट प्लेयर : अमित मिश्रा, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह चरक, मणिमारन सिद्धार्थ.
हेड टू हेड रिकाॅर्ड में राजस्थान का पलड़ा भारी
लखनऊ अभी हीट वेव के प्रकोप में है. यहां आज मौसम शुष्क है और बारिश की कोई संभावना नहीं है. गर्मी की वजह से जो टीम टाॅस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करना चाहेगी. बात अगर हेड टु हेड रिकाॅर्ड की करें तो राजस्थान का पलड़ा भारी है, अबतक खेले गए चार मैच में से तीन राजस्थान ने जीते हैं और एक मैच लखनऊ की टीम ने जीता है. राजस्थान की टीम के लिए आईपीएल का यह सीजन बहुत अच्छा जा रहा है. टीम के कप्तान संजू सैमसन का मनोबल बहुत ऊंचा है. अबतक खेले गए चारों मैच जिनमें राजस्थान ने जीत दर्ज की है, उनमें से तीनों में राजस्थान राॅयल्स की टीम ने पहले बैटिंग की थी.