मार्कस स्टोइनिस ने मचाया गदर, लखनऊ की मुंबई पर शानदार जीत

IPL 2024 का 48वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने शदनागर जीत दर्ज की. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने कमाल का प्रदर्शन किया.

By Vaibhaw Vikram | May 1, 2024 1:10 PM
feature

IPL 2024 का 48वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने शानदार जीत दर्ज की. लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने  लखनऊ सुपर जायंट्स को 145 रनों का लक्ष्य दिया. जिस लक्ष्य का पीछा लखनऊ सुपर जायंट्स ने आसानी से कर लिया. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने कमाल का प्रदर्शन किया. बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 45 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 62 रन की पारी खेली. बता दें, मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस की यह 10 मैचों में सातवीं हार रही. दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स की यह 10 मैचों में छठी जीत रही. जीत के साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स ने प्वाइंट्स टेबल पर लंबी छलांग लगाई. मौजूदा समय लखनऊ सुपर जायंट्स प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर काबिज है. वहीं मुंबई नौवें नंबर पर है.

IPL 2024: स्टोइनिस ने किया शानदार प्रदर्शन

खेले गए मुकाबले में किसी खिलाड़ी ने सबसे अधिक सुर्खियां बटोरी वो है मार्कस स्टोइनिस, मार्कस स्टोइनिस ने मैच में बल्ले के अलावा गेंद से भी गदर मचाया. स्टोइनिस ने 3 ओवरों में 19 रन देकर एक विकेट लिया. फिर स्टोइनिस ने बल्लेबाजी के दौरान 45 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 62 रन बनाए. इसके अलावा केएल राहुल ने 28, दीपक हुड्डा ने 18 और निकोलस पूरन ने नाबाद 14 रन बनाए. मुंबई की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.

T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित संग उतरेगी टीम इंडिया

IPL 2024: फिसड्डी साबित हुई मुंबई

आईपीएल 2024 में बेबस दिख रही मुंबई इस मैच में भी फिसड्डी साबित हुई. जन्मदिन पर रोहित शर्मा एक बार फिर फेल नजर आए. हिटमैन के विकेट के बाद विकेटों की पतझड़ देखने को मिली. रोहित, सूर्या और तिलक दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके. कप्तान हार्दिक पांड्या बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. मुंबई की तरफ से 3 बल्लेबाजों ने टीम की लाज बचाई. जिसमें ईशान किशन (32), नेहाल वढेरा (46) और टिम डेविड (35) की पारियां शामिल थी. इन प्लेयर्स की बल्लेबाजी के दम पर टीम स्कोर बोर्ड पर 144 रन का स्कोर टांगने में कामयाब हुई.

IPL 2024: मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहाल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्जी.
इम्पैक्ट प्लेयर: नुवान तुषारा

IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11

केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, मयंक यादव.
इम्पैक्ट प्लेयर: अर्शिन कुलकर्णी

T20 World Cup 2024 के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

IPL 2024: लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम

क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, मणिमारन सिद्धार्थ, युद्धवीर सिंह चरक, मयंक यादव, काइल मेयर्स, एश्टन टर्नर, प्रेरक मांकड़, नवीन-उल-हक, देवदत्त पडिक्कल, अरशद खान, शमर जोसेफ

IPL 2024: मुंबई इंडियंस टीम

ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड, जसप्रित बुमरा, नुवान तुषारा, नमन धीर, शम्स मुलानी, डेवाल्ड ब्रेविस, कुमार कार्तिकेय, श्रेयस गोपाल, हार्विक देसाई, गेराल्ड कोएत्ज़ी, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, शिवालिक शर्मा, अंशुल कंबोज, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version