IPL 2024: 4,6,6,6,4,6 – आखिरी ओवर में मुंबई के रोमारियो शेफर्ड का धमाल, देखें वीडियो

IPL 2024: मुंबई इंडियंस के नीचले क्रम के बल्लेबाज रोमारियो शेफर्ड ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने आखिरी ओवर में 32 रन जड़ दिए. उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 10 गेंद पर 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

By AmleshNandan Sinha | April 7, 2024 8:09 PM
feature

IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रन बनाए. आखिरी पांच ओवर में टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड के आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर टीम ने 96 रन बनाए. शेफर्ड ने आखिरी ओवर में 32 रन बनाकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. शेफर्ड ने दिल्ली के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे को अपने निशाने पर लिया और उनके ओवर में 4 छक्के और दो चौका लगाया. वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने ओवर की शुरुआत सीधे मैदान पर चौका लगाकर की और दूसरे गेंद पर लॉन्ग-ऑन पर छक्का जड़ा.

IPL 2024: हार्दिक पांड्या का रिएक्शन वायरल

रोमारिया शेफर्ड के इस आक्रामक बल्लेबाजी ने ड्रेसिग रूम में मौजूद कप्तान हार्दिक पाड्या, रोहित शर्मा सहित अन्य साथी खिलाड़ियों को स्तब्ध कर दिया. सचिन तेंदुलकर ने शेफर्ड के इस प्रयास की सराहना की और कप्तान हार्दिक पंड्या का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. शेफर्ड की 39 रनों की पारी ने टीम के स्कोर 200 के पार पहुंचाया और दिल्ली के लिए 235 रनों का एक बड़ा लक्ष्य तैयार किया. मुंबई को सीजन में अब भी अपनी पहली जीत का इंतजार है.

विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर फिर उठे सवाल, वीरेंद्र सहवाग ने दिया करारा जवाब

IPL 2024: सबसे महंगे साबित हुए नॉर्टजे

शेफर्ड ने 10 गेंदों में नाबाद 39 रन की पारी खेली. इस आईपीएल में मुंबई ने सीजन का चौथा सबसे बड़ा स्कोर पोस्ट किया. यह वानखेड़े में उनका सर्वोच्च स्कोर भी था. नॉर्टजे ने चार ओवर में दो महत्वपूर्ण विकेट जरूर चटकाए, लेकिन आखिरी ओवर ने उनकी इकॉनमी बिगाड़ दी. गेंदबाज ने चार ओवर में 65 रन लुटाए. शेफर्ड से पहले रोहित शर्मा और ईशान किशन ने टीम को बेहद शानदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 7 ओवर में 80 रन जोड़े.

IPL 2024: रोहित शर्मा अर्धशतक से चूके

रोहित शर्मा ने 27 गेंदों पर 49 रन बनाए और ईशान किशन ने 23 गेंदों पर 42 रनों की बेहतरीन पारी खेली. हार्दिक पंड्या ने भी टीम का पूरा सहयोग किया और 30 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हुए. 18वें ओवर में हार्दिक का विकेट गिरा और उसके बाद टिम डेविड (45) और शेफर्ड ने बाकी का काम पूरा किया. टिम डेविड ने 21 गेंदों पर नाबाद 45 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल थे. चोट से वापसी करने वाले सूर्य कुमार यादव आज शून्य पर आउट हुए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version