IPL 2024: फैन ने बताई धोनी को अपनी समस्या
आपकी जानकारी के लिए बता दें, एमएस धोनी के इस फैन का नाम जय जानी है. उसने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि मैदान पर उसने धोनी के साथ करीब 21 सेकंड बात की. इस दौरान उसने धोनी को बताया कि उसको नाक की समस्या है, जिसकी सर्जरी होनी है. इस पर धोनी ने उससे कहा कि वो उसकी सर्जरी को देख लेंगे. धोनी के फैन जय ने यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘माही भाई ने मेरे कंधे पर हाथ रख लिया और मैं तो वहां पिघल गया यार. उन्होंने कहा कि तेरी सांस क्यों फूल रही है? मैं कहा कि दौड़ा और कूदा हैं. नाक की दिक्कत भी है. फिर माही भाई बोले कि मैं वो संभाल लूंगा. तेरी नाक की दिक्कत है, वो मैं संभाल लूंगा.’
IND vs PAK मैच को लेकर मंडराया खतरा, आईएसआईएस से मिली धमकी
IPL 2024: तेरी सर्जरी का मैं देख लूंगा: धोनी
जय ने कहा, ‘मैंने कहा कि मेरी नाक की सर्जरी है. मैं आपसे मिलना चाहता था. इसके बाद सर्जरी कराना चाहता था. फिर माही ने कहा कि तेरी सर्जरी का मैं देख लूंगा. तेरी नाक की दिक्कत का वो मैं देख लूंगा. 21 सेकंड मैंने बात की. स्टेडियम में पूरा शोर था, लेकिन स्पीड से बात हो रही थी. धोनी बोले कि तुझे कुछ नहीं होगा घबरा मत. मैं तुझे कुछ नहीं होने दूंगा. ये लोग तुझे कुछ नहीं करेंगे.’
IPL 2024: तमीज से पेश आओ: माही
उसने कहा, ‘मेरी तो आंख से आंसू ही नहीं रुक रहे थे. एक गार्ड ने मेरे गले पर हाथ डालकर पकड़ा तो माही भाई ने कहा कि उसे कुछ नहीं करना. तमीज से पेश आओ. दूसरे गार्ड ने मुझे कमर से पकड़ा तो धोनी ने उसका हाथ हटाया और कहा कि उसे कुछ नहीं करना. इसे कुछ भी नहीं करना यह बात धोनी ने तीन बार गार्ड से कहा. मैं बाउंसर को देखकर डर गया और माही भाई को जोर से पकड़ लिया. उन्होंने बाउंसर से कहा इसे नाक की प्रॉब्लम है, सांस फूल रही है, इसे कुछ मत करना.’
Norway Chess 2024: प्रज्ञानानंद ने रचा इतिहास, नंबर 1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराया