IPL 2024: आखिरी गेंद पर रन आउट हुए एमएस धोनी
चेन्नई की बल्लेबाजी के दौरान एमएस धोनी 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए, इसी के साथ वह सीजन में पहली बार आउट हुए. पंजाब के तरफ से पहली पारी की आखिरी ओवर अर्शदीप सिंह ने डालने आई. वहीं 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर अर्शदीप सिंह ने ऑफ स्टंप के बाहर यॉर्कर फेंकी. धोनी ने ड्राइव किया लेकिन बॉल शॉर्ट थर्ड मैन की ओर जाने लगी. हर्षल पटेल ने गेंद के पीछे दौड़कर थ्रो कर दिया, धोनी दूसरा रन पूरा नहीं कर सके और रन आउट हो गए. बल्लेबाजी के दौरान एमएस धोनी ने 11 गेंदों में 14 रन की पारी खेली. जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल है.
T20 World Cup कोर टीम में शामिल नहीं किए जाने से रिंकू सिंह का टूटा दिल, पिता ने कही यह बात
IPL 2024: ओवरथ्रो से मिली पंजाब को जीत
खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने ओवरथ्रो के जरिए मैच में जीत दर्ज की. 18वें ओवर की पांचवीं बॉल पर पंजाब किंग्स को ओवरथ्रो के जरिए जीत मिली. रिचर्ड ग्लीसन ने शशांक को शॉर्ट पिच बॉल फेंकी, शशांक ने स्क्वेयर लेग की दिशा में शॉट खेला. जहां खड़े फील्डर ने विकेट के तरफ थ्रो फेंका. मगर गेंद विकेट से नहीं टकराई और विकेट के पीछे चली गई. मगर विकेट के पीछे मौजूद एमएस धोनी उस गेंद को नहीं पकड़ सके. बॉल डीप पॉइंट की दिशा में गई और पंजाब ने जीत के लिए जरूरी 2 रन पूरे कर लिए.
IPL 2024: चेन्नई को लगातार 5वीं बार पंजाब ने दी मात
पंजाब किंग्स ने चेन्नई के खिलाफ पिछले 4 साल में लगातार 5वीं जीत हासिल की है. इस हर के साथ इस सीजन में चेन्नई को पांचवीं हार का भी सामना करना पड़ा है. बता दें, पंजाब से पहले मुंबई ने चेन्नई सुपर किंग्स को साल 2018-19 में लगातार 5 बार हराया था. पंजाब के खिलाफ चेन्नई को आखिरी जीत 2021 में वानखेड़े स्टेडियम पर मिली थी.
CSK vs PBKS, IPL 2024: पंजाब ने सीएसके को 7 विकेट से हराया, गायकवाड़ का पचासा बेकार