IPL 2024 का 29वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. मुकाबले में चेन्नई ने शानदार जीत दर्ज की. मैच में किसी खिलाड़ी ने सबसे अधिक सुर्खियां बटोरी तो, वो है एमएस धोनी. एमएस धोनी ने आईपीएल में आखिरी चार गेंद में तीन छक्के और एक डबल के साथ 20 रन बनाए. बता दें, चेन्नई ने इस मुकाबले को 20 रन से ही अपने नाम किया है. यानी एमएस धोनी के द्वारा उस चार गेंद में बनाए गए 20 रन चेन्नई के लिए अति महत्वपूर्ण साबित हुए. वहीं बात करें चेन्नई की गेंदबाजी कि तो, मुकाबले में चेन्नई के तरफ से मथीश पथिराना ने चार ओवर में 28 रन देकर चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. मुंबई इंडियंस टीम के तरफ से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और ईशान किशन ने कमाल की बल्लेबाजी की. रोहित ने मैच में नाबाद शतक भी जड़ा पर वह अपनी टीम को जीत ना दिला सके. मैच में रोहित शर्मा ने 63 गेंदों में 11 चौके और पांच छक्के की मदद से 105 रन बनाए. मगर रोहित की यह नाबाद शतकिए पारी एमएस धोनी के बनाए गए 20 रन के सामने फींकी पड़ गई.
संबंधित खबर
और खबरें