IPL 2024: सिद्धू ने ये कहा
पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘दूध में अगर मक्खी हो तो पीना मुमकिन नहीं. टेक्नोलॉजी अगर गलती करे तो हजम करना मुमकिन नहीं.’ उन्होंने अपनी बातों को आगे रखते हुए कहा, ‘संजू सैमसन साफ-साफ नॉट आउट थे. फील्डर का पैर दो बार बाउंड्री लाइन से लगा.’ इस वीडियो में उन्होंने बताया भी है कि कहां दो बार फील्डर ने बाउंड्री लाइन को छुआ. उन्होंने टेक्नोलॉजी को लेकर कहा, ‘या तो आप टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल न करें लेकिन अगर इस्तेमाल करते हैं और टेक्नोलॉजी गलती करती है तो फिर ये ऐसा ही है जैसे दूध में मक्खी पड़ी हुई है और आप को कोई कहे इसे पी जाओ.’
क्रीज के अंदर थे कुलदीप फिर भी संजू को मिला फ्री हिट, जानें पूरी वजह
IPL 2024: होप के विवादित कैच से आउट हुए सैमसन
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन शाई होप के बाउंड्री पर बेहतरीन कैच लेने के बाद आउट हुए. 16वें ओवर की चौथी बॉल मुकेश कुमार ने गुड लेंथ पर फेंकी, सैमसन ने लॉन्ग ऑन की दिशा में शॉट खेला. यहां होप ने कैच पकड़ा लेकिन इस दौरान पैर बाउंड्री के बेहद करीब नजर आया. थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखा लेकिन कैच को क्लीन माना और सैमसन आउट करार दिए गए. कैच क्लीन करार दिए जाने के बाद सैमसन अंपायर से बहस करते नजर आए कि फील्डर का पैर बाउंड्री को छू रहा था. हालांकि अंपायर ने अपना फैसला कायम रखा और सैमसन को पवेलियन लौटना पड़ा. उन्होंने 46 बॉल पर 86 रन बनाए.
IPL 2024: प्लेऑफ में जगह बनने के लिए टीम को अभी भी करना होगा थोड़ा सबर
खेले गए मुकाबले में यदि राजस्थान रॉयल्स की टीम जीत दर्ज करती तो, वह इस सीजन में प्लेऑफ में सबसे पहले जगह बना लेती. मगर दिल्ली ने उनके मंसूबे में पानी फेर दिया. दिल्ली से मिली हार के कारण राजस्थान प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब नहीं हो सकी. अभी उनको थोड़ा और सबर करना होगा. राजस्थान रॉयल्स ने अब तक इस सीजन में कुल 11 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को आठ मुकाबलों में जीत और तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान मौजूदा समय में 16 अंक के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है. एक जीत टीम को प्लेऑफ की टिकट दिला देगी. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने मैच जीतकर प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदें जिन्दा रखी हैं. दिल्ली के 12 अंक हो गए हैं. इसके साथ टीम 5वें नंबर पर पहुंच गई है. उसे अभी दो और मैच खेलने हैं.
विवादित कैच से आउट हुए सैमसन, मैदान में अंपायर के साथ हुई काफी बहस