IPL 2024 का 33वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने शानदार जीत दर्ज की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम के तरफ से सूर्यकुमार यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया. बल्लेबाजी के दौरान सूर्या ने 53 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 78 रन बनाए. सूर्या के पारी के बदौलत मुंबई इंडियंस की टीम 192 रन का आंकड़ा पार कर सकी. मैच में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया. वहीं जीत के बाद भी मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है. जीत के बाद भी कप्तान हार्दिक पांड्या पर पंजाब के खिलाफ स्लो ओवर रेट के चलते 12 लाख रुपए का लगाया गया है. आईपीएल में ऐसा चौथी बार देखने को मिला है. मुंबई इंडियंस से पहले ऐसा दिल्ली और गुजरात की टीम कर चुकी है. बीसीसीआई ने उन दोनों टीमों पर भी 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था. बता दें, मुंबई इंडियंस तय समय से 2 ओवर पीछे चल रही थी, जिस वजह से टीम को 19वें और 20वें ओवर में एक अतिरिक्त फील्डर 30 गज के घेरे में रखना पड़ा था. हालांकि एक्स्ट्रा फील्डर 30 गज के घेरे में रखने से मुंबई को कोई फर्क नहीं पड़ा. एमआई ने 9 रन से इस मैच में पंजाब किंग्स को धूल चटाई.
संबंधित खबर
और खबरें