IPL 2024: चौथे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद ने भी 6 में से चार मुकाबले जीते हैं और 8 अंक हासिल किए हैं. केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स 6 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर बरकरार है. गुजरात टाइटंस ने छह में से तीन मुकाबले जीतकर 6 अंक हासिल किए हैं और टेबल में छठे नंबर पर है. सातवें नंबर पर शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स है. मुंबई इंडियंस का खराब फॉर्म जारी है और टीम ने दो मुकाबले जीतकर केवल चार अंक हासिल किए हैं. टीम आठवें नंबर पर है.
IPL 2024: नारायण पर भारी पड़े बटलर, राजस्थान ने केकेआर को 2 विकेट से हराया
IPL 2024 फील्डिंग समीक्षा : इस बार की फील्डिंग पांच सत्रों में सबसे खराब
IPL का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर भी हैदराबाद नहीं तोड़ पाया T20 का ये बड़ा रिकॉर्ड
IPL 2024: आरसीबी की टीम सबसे नीचे दसवें नंबर पर
सबसे खराब स्थिति दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की है. दिल्ली को छह मुकाबलों में केवन दो में जीत मिली है और खराब नेट रन रेट के कारण दिल्ली नौवें नंबर पर है. जबकि आरसीबी ने सात में से छह मुकाबले गंवा दिए हैं. आरसीबी दो अंकों के साथ सबसे नीचे दसवें नंबर पर है. विराट कोहली के अलावा कोई और स्टार बल्लेबाज अपना दम नहीं दिखा पा रहा है. पिछले मुकाबले में सनराइजर्स ने आरसीबी के खिलाफ आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर पोस्ट किया.
IPL 2024: सुनील नारायण और बटलर का शतक
राजस्थान और कोलकाता के मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने अपने होम ग्राउंड इडेन गार्डन्स में बल्लेबाजों के लिए अनुकूल पिच पर 223 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण ने 56 गेंद पर 109 रन जड़े. इसके बाद अंगकृष रघुवंशी के बल्ले से 18 गेंद पर 30 रन निकला. रिंकू सिंह ने कुछ ताबड़तोड़ शॉट लगाकर 9 गेंद पर नाबाद 20 रन बनाए. आवेश खान और कुलदीप सेन ने दो-दो विकेट चटकाए. जवाब में जोश बटलर ने अंत तक क्रीज पर टिककर शतक जड़ा और अपनी टीम को दो विकेट से जीत दिला दी.