21.9 C
Ranchi
Advertisement

IPL 2024: RCB vs LSG मैच से पहले जानें, बेंगलुरु के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

IPL 2024 में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जाइंट्स आमने-सामने होंगे. ये आईपीएल 2024 सीजन का 15वां मुकाबला है. मैच से पहले चलिए जानते हैं बेंगलुरु के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

IPL 2024 में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और  लखनऊ सुपर जाइंट्स आमने-सामने होंगे. ये आईपीएल 2024 सीजन का 15वां मुकाबला है. ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए 7 बजे मैदान पर आएंगे. वहीं बात करें दोनों टीमों के प्रदर्शन की तो,  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं. वहीं लखनऊ सुपर जाइंट्स ने दो मुकाबले खेले हैं. बता दें बेंगलुरु ने अभी तक खेले गए तीन मुकाबलों में से दो मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं टीम ने एक मुकाबले जीते हैं. वहीं बात करें, लखनऊ सुपर जाइंट्स की तो टीम ने खेले गए दो मुकाबलों में से एक में जीत और एक में हार का सामना किया है. आज लखनऊ अपना तीसरा और बेंगलुरु अपना चौथा मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उत्तर रही है. अब देखना ये हैं कि बेंगलुरु जीत के साथ वापसी करती है या उन्हे अपने चौथे मुकाबले में भी हार का मुंह देखना पड़ेगा. मैच से पहले चलिए जानते हैं बेंगलुरु के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान बेंगलुरु का मौसम साफ रहेगा. बारिश की संभावना केवल एक प्रतिशत है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरी पारी में ओस मैदान पर आ सकती है, जिसका फायदा रनों का पीछा करने वाली टीम को मिलेगा. मैच के दौरान तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास होगा. हवा की रफ्तार मध्यम रहेगी, जो 16 किमी/घंटा के आसपास हो सकती है और आर्द्रता का स्तर 25 प्रतिशत रहेगा. ऐसे में बल्लेबाजी, गेंदबाजी या फील्डिंग करते हुए खिलाड़ियों के पसीने छूटने तय है. रिपोर्ट देख के ये प्रतीत हो रहा है कि सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिलेगा.

IPL 2024: पिच रिपोर्ट

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच सपाट सतह वाली मानी जाती है. जाहिर है यह बल्लेबाजी के लिए पर्याप्त मददगार होगी और एक उच्च स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. आईपीएल में प्रशंसक ऐसा ही कुछ देखना भी चाहते हैं. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच से गेंदबाजों को कोई उछाल, स्विंग या स्पिन में मदद नहीं मिलेगी. चिन्नास्वामी स्टेडियम की बाउंड्री छोटी है. जिसके कारण यहां अधिक छक्के देखने को मिल सकते हैं. साथ ही साथ बता दें,  इस माइसान पर लक्ष्य का पीछा किया जा सकता है. इसलिए टॉस जीतने वाली टीम को लक्ष्य का पीछा करना चाहिए.

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11

फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, अल्ज़ारी जोसेफ/रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, विशाक विजयकुमार, महिपाल लोमरोर/यश दयाल

IPL 2024: लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग 11

केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, मयंक यादव, एम सिद्धार्थ

IPL 2024: लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (कप्तान), आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ, नवीन-उल-हक , अमित मिश्रा, काइल मेयर्स, एश्टन टर्नर, कृष्णप्पा गौतम, मैट हेनरी, दीपक हुडा, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, शिवम मावी, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान, शमर जोसेफ, अर्शिन कुलकर्णी

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, अनुज रावत (विकेटकीपर), अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, विजयकुमार विशाक, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा , रीस टॉपले, टॉम कुरेन, स्वप्निल सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, महिपाल लोमरोर, विल जैक्स, सुयश प्रभुदेसाई, मनोज भंडागे, आकाश दीप, सौरव चौहान, राजन कुमार, हिमांशु शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel