24.1 C
Ranchi
Advertisement

जीत के बाद भी निराश दिखें ऋषभ पंत, इस बात का है अफसोस

IPL 2024: मैच में जीत दर्ज करने के बाद भी दिल्ली टीम के कप्तान ऋषभ पंत खुश नजर नहीं आए. दरअसल बैन होने की वजह से पंत पिछला मैच नहीं खेल सके थे और दिल्ली मैच हार गई थी. पंत को इसी बात का अफसोस है.

IPL 2024 का 64वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला गया. मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स प्वाइंट्स टेबल पर पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में अपने पूरे 14 मैच  खेल लिए लिए हैं. मगर अभी तक उनके नाम के आगे एलिमिनेट का टैग नहीं लगा है. वहीं उनकी जीत से राजस्थान को फायदा पहुंचा है. बता दें, दिल्ली की जीत से राजस्थान रॉयल्स का प्लेऑफ का टिकट कट गया है. वहीं मैच में जीत दर्ज करने के बाद भी दिल्ली टीम के कप्तान ऋषभ पंत खुश नजर नहीं आए. दरअसल बैन होने की वजह से पंत पिछला मैच नहीं खेल सके थे और दिल्ली मैच हार गई थी. पंत को इसी बात का अफसोस है. पंत ने कहा कि अगर मेरे पास पिछला मैच खेलने का भी मौका होता तो हमारे पास क्वालीफाई करने का ज्यादा अच्छा चांस होता. बता दें कि दिल्ली ने पिछला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ गंवाया था, जिसमे अक्षर पटेल ने ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाली थी.

IPL 2024: मैं हमेशा मैदान पर रहना चाहता हूं: पंत

मैच जीतने के बाद ऋषभ पंत ने कहा, ‘जाहिर तौर पर पूरन हमें अपनी बल्लेबाजी से कांटे की टक्कर दे रहे थे. हमारे कुछ प्लान थे. टोटल अच्छा था. हम अच्छी बॉलिंग करते रहे. मैं कहूंगा कि सीजन की शुरुआत उम्मीदों के साथ हुई थी. कुछ इंजरी. आखिरी मैच के बावजूद भी हम प्रतिस्पर्धा में हैं.’ पंत ने आगे कहा, ‘हमारे पास क्वालीफाई करने का बेहतरीन मौका होता अगर मेरा पास आखिरी मैच खेलने का चांस होता. निजी तौर पर वापस आना शानदार है. पूरे भारत से सपोर्ट देखकर खुशी हुई. डेढ़ साल के बाद काफी लंबा इंतजार करना पड़ा. मैं हमेशा मैदान पर रहना चाहता हूं. कोई भी एक्शन मिस नहीं करना चाहता.’

IPL 2024: दिल्ली की ओर से इशांत शर्मा सबसे सफल गेंदबाज

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से इशांत शर्मा ने सबसे घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट चटकाए. जबकि खलील अहमद, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और ट्रिस्टन स्टब्स ने एक-एक विकेट लिए.

IPL 2024: केएल राहुल ने किया निराश

लखनऊ की ओर से कप्तान केएल राहुल ने एक बार फिर से निराश किया. उन्होंने केवल 5 रन की पारी खेली. डी कॉक 12 रन बनाकर आउट हुए. मार्कस स्टोइनिस भी केवल 5 रन ही बना पाए. दीपक हुडा अपना खाता भी नहीं खोल पाए. आयुष बडोनी 6 रन ही बना पाए. क्रुणाल पांड्या ने 18 रन बनाए, जिसमें उन्होंने दो चौके जमाए.

IPL 2024: लखनऊ की ओर से अरशद खान ने 15 के औसत से लुटाए रन

लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से अरशद खान सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने 15 के औसत से रन लुटाए. अरशद ने 3 ओवर में 45 रन देकर एक विकेट लिए. उसके बाद युद्धवीर सिंह ने भी 14 के औसत से रन लुटाए. उन्होंने दो ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 28 रन दिए और कोई भी विकेट नहीं ले पाए. नवीन उल हक लखनऊ के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 51 रन देकर दो विकेट चटकाए. रवि बिश्नोई ने लखनऊ के लिए एक विकेट लिए. उन्होंने सबसे किफायती गेंदबाजी की. 4 ओवर में बिश्नोई ने केवल 26 रन दिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel